Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalUP Top News Today: यात्रा लेकर अलीगढ़ पहुंचे राहुल-प्रियंका गांधी, रायबरेली एम्स...

UP Top News Today: यात्रा लेकर अलीगढ़ पहुंचे राहुल-प्रियंका गांधी, रायबरेली एम्स का शुभारंभ करेंगे PM मोदी


UP Top News Today:25 February 2024: भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अलीगढ़ पहुंचे हैं। न्‍याय यात्रा ने जैसे ही जवां में प्रवेश किया सड़क के दोनों तरफ मौजूद लोगों ने हाथ हिलाकर नारे लगाकर दोनों का स्‍वागत किया। दोनों का रोड शो जमालपुर से शुरू हुआ। वहां से शमशाद मार्केट की ओर उनका काफिला चला। शमशाद मार्केट पर राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान शहर में चारों ओर जाम लग गया। बड़ी संख्या में लोग राहुल गांधी के रोड शो में शामिल हुए हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लांबा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय यात्रा में राहुल के साथ हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा रविवार को राजकोट से एम्स के वर्चुवली लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर एम्स की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एम्स निदेशक ने हॉस्पिटल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही शुरू किए गई इमरजेंसी सेवा के साथ ट्रामा सेंटर की बेहतर सुविधाओं के बारे में बताया गया। शनिवार को एम्स के निदेशक प्रो. डॉ. अरविंद राजवंशी, उपनिदेशक एसके सिंह, डीन प्रो. डॉ नीरज कुमारी और अधीक्षक प्रो. डॉ सुयश सिंह ने एम्स की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राजकोट से पांच एम्स का लोकार्पण किया जा रहा है। 

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

घर से ट्रक खिंचवाना बैंक को पड़ा महंगा, अब भरने पड़ेंगे 20 लाख रुपये

फाइनेंस करवाये गये वाहन की कुछ किस्तें जमा न कर पाने पर वाहन खिंचवा लेना एक बैंक को महंगा पड़ गया। अब लखनऊ के पार्क रोड स्थित इंडसइंड बैंक पर राज्य उपभोक्ता विवाद एवं प्रतितोष आयोग ने बीस लाख रुपये का हर्जाना ठोंक दिया है। रामपुर जिले के तहसील मिलक क्षेत्र के रहने वाले इफ्तेखार खां द्वारा दायर अपील पर यह फैसला आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद दिया है।

घर से ट्रक खिंचवाना बैंक को पड़ा महंगा, अब भरने पड़ेंगे 20 लाख रुपये

‘कायदे में रहो’, एसपी से बोला पार्किंग ठेकेदार का कर्मचारी; खुला खेल 

गढ़मुक्‍तेश्‍वर में धार्मिक अनुष्ठानों के लिए आने वालों से अवैध वसूली और विरोध पर अभद्रता के साथ ही मारपीट तक किए जाने की शिकायत पर एसपी द्वारा किए गए स्टिंग ऑप्रेशन में सारी पोल खुलकर सामने आ गई। ब्रजघाट गंगानगरी में पालिका से जुड़े पार्किंग शुल्क की आड़ में ठेकेदार और उसके कर्मचारियों द्वारा मनमानी वसूली करने की शिकायत लगातार आती रहती हैं।

‘कायदे में रहो’, एसपी से बोला पार्किंग ठेकेदार का कर्मचारी; खुला खेल 

हर दिन प्लेन से आता है रामलला के खास डिजाइन वाला परिधान

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से खास डिजाइनर परिधान श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से बनवाए जा रहे हैं। इसके लिए ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी को अनुबंधित कर लिया गया है। डिजाइनर त्रिपाठी ने प्राण प्रतिष्ठा के समय अपनी पूरी टीम के साथ यहां रहकर मुख्य पर्व के साथ अगले सात दिनों के लिए रामलला का परिधान तैयार किया था। यह परिधान बनारसी सिल्क के साथ सोने व चांदी की जरी से युक्त बनाया गया था।

हर दिन प्लेन से आता है रामलला के खास डिजाइन वाला परिधान

हर दिन प्लेन से आता है रामलला के खास डिजाइन वाला परिधान

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से खास डिजाइनर परिधान श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से बनवाए जा रहे हैं। इसके लिए ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी को अनुबंधित कर लिया गया है। डिजाइनर त्रिपाठी ने प्राण प्रतिष्ठा के समय अपनी पूरी टीम के साथ यहां रहकर मुख्य पर्व के साथ अगले सात दिनों के लिए रामलला का परिधान तैयार किया था। यह परिधान बनारसी सिल्क के साथ सोने व चांदी की जरी से युक्त बनाया गया था। 

हर दिन प्लेन से आता है रामलला के खास डिजाइन वाला परिधान

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, स्पेशल ट्रेनों का कम होगा किराया

जनरल क्लास में छोटी दूरी की यात्रा करने वाले रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें पैसेंजर के रूप में बदल जाएंगी। कोविड पूर्व व्यवस्था बहाल होने से न्यूनतम किराया फिर 10 रुपये हो जाएगा। अभी सबसे कम कीमत का टिकट 30 रुपये में मिलता है। बोर्ड के निर्देश पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने व्यवस्था लागू कर दी है। एनईआर ने भी पत्र जारी कर दिया है।

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, स्पेशल ट्रेनों का कम होगा किराया

RO-ARO की मुख्‍य परीक्षा टलना तय, CM योगी ने दिए हैं जांच के आदेश

समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2023 की प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों के बीच इस भर्ती की मुख्य परीक्षा का अब समय से होना मुश्किल लग रहा है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपने वार्षिक कैलेंडर में आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी और मुख्य परीक्षा 28 जुलाई से कराने की तारीख दी थी। प्रारंभिक परीक्षा तो समय पर हो गई लेकिन पेपर लीक के आरोपों के कारण आगे की प्रक्रिया रुक गई है।

RO-ARO की मुख्‍य परीक्षा टलना तय, CM योगी ने दिए हैं जांच के आदेश


 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments