Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeNationalUP Top News today: योगी बुलंदशहर, कानपुर जाएंगे अखिलेश; जानें UP की...

UP Top News today: योगी बुलंदशहर, कानपुर जाएंगे अखिलेश; जानें UP की आज की बड़ी खबरें 


UP Top News today: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे यूपी में सियासी हलचलें तेज होती जा रही हैं। मंगलवार को यूपी में बीजेपी जहां दलित-महिला सम्‍मेलनों की शुरुआत करने जा रही है। वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज कानपुर जाकर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। उधर, अपना दल के संस्‍थापक सोनेलाल पटेल की पुण्‍यतिथि पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और सपा विधायक पल्‍लवी पटेल आज फिर आमने-सामने होंगी। दोनों बहनें अलग-अलग कार्यक्रम कर रही हैं। सीएम योगी बुलंदशहर में महिला सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करने के बाद हापुड़ जाएंगे जहां टीपीनगर में होने वाले सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करेंगे। वह छह सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्‍यास भी करेंगे। वहीं कानपुर जा रहे अखिलेश यादव वहां जमीन छीने जाने पर जान देने वाले किसान बाबू सिंह के परिवार से मिलेंगे। अमोलदीप का भी हालचाल लेंगे।

यूपी की आज की बड़ी खबरें और सियासी हलचल

1-मेरठ में विस्फोट, दहला इलाका, 4 की मौत, कई जख्मी

यूपी के मेरठ में लोहिया नगर एम ब्लॉक में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे एक मकान में तेज विस्फोट हुआ और पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई। धमाके में चार लोगों की मौत हो गई जबकि बिल्डिंग के अंदर और बाहर कई लोग झुलस गए। इनमें दो पड़ोसी भी शामिल है। तेज धमाके के बाद पूरा इलाका दहल गया और ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो। इसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर दौड़े। आसमान में कई मीटर ऊंचाई तक धुएं और धूल का गुबार दिखाई दिया। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

2-स्‍वामी को गोली मारने वाले को 25 करोड़ दूंगा, जगतगुरु का विवादित बयान

धर्मनगरी अयोध्‍या में अक्‍सर चर्चा में रहने वाले जगतगुरु परमहंस आचार्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। सपा नेता स्‍वामी प्रसाद मौर्य पर भड़के परमहंस आचार्य ने कहा कि जो उन्‍हें गोली मारेगा उसे 25 करोड़ का इनाम देंगे। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

3-पांच साल से नहीं निकला सिपाही भर्ती का विज्ञापन, आयु सीमा में छूट की मांग

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित पुलिस सिपाही भर्ती 2023 में प्रतियोगी छात्रों ने आयु सीमा में छूट देने की मांग की है। आरक्षी अभ्यर्थियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने कई निर्णय में कोविड-19 से प्रभावित छात्रों को लाभ दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

4-इन स्मारकों-पार्कों में घूमना हुआ महंगा, एंट्री के लिए इतना देना होगा

एलडीए ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में बनाए गए स्मारकों व पार्कों में प्रवेश का शुल्क बढ़ा दिया है। प्रवेश शुल्क 15 रुपए की जगह 20 रुपए कर दिया गया है। इसी के साथ अब पार्कों में प्रवेश के लिए ई पेमेंट की भी सुविधा मिलेगी। लखनऊ व नोएडा सभी स्मारकों व पार्कों में ई-पेमेंट की सुविधा मिलेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

5-लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार UP की दो तिहाई आबादी को देगी ये सौगात

लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार यूपी की दो तिहाई आबादी को स्वास्थ्य बीमा की सौगात दे सकती है। अब 1.68 करोड़ परिवारों को ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना’ में शामिल करने की तैयारी है। ऐसा हुआ तो तकरीबन 24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में 18 करोड़ से अधिक लोग हर साल 5 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा पा सकेंगे। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

6-UP Weather : आंधी-पानी ने मचाई तबाही, 6 की मौत, आज भी बारिश के आसार

मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक निकला। सोमवार शाम तेज आंधी के साथ यूपी के कई इलाकों में बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। लखनऊ में हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई। पूजा पंडालों को भी नुकसान पहुंचा। वहीं  बारिश के कारण पेड़ गिरने से पूरे यूपी में छह लोगों की मौत हो गई। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

7-अखिलेश यादव आज जाएंगे जमीन छीन जाने पर जान देने वाले बाबू सिंह के घर

सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को शहर में तीन घंटे रहेंगे। सोमवार को उनका प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया। चकेरी में जमीन छीने जाने पर जान देने वाले किसान बाबू सिंह के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इससे पूर्व अखिलेश यादव मारपीट में आंख खोने वाले दवा कारोबारी अमोलदीप के घर जाकर उनका हालचाल लेंगे। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

8-अमरमणि त्रिपाठी फिर होंगे गिरफ्तार, कोर्ट का वारंट, 22 साल पुराना केस

बस्ती एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपहरण मामले की सुनवाई करते हुए सोमवार को पुलिस की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा किया। 22 साल पुराने केस कोर्ट ने एसपी बस्ती को पूर्वमंत्री अमरमणि त्रिपाठी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित करने का निर्देश दिया है। आरोपी अमरमणि को वारंट तामील कराकर एक नवबंर को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

9-मदरसों को सरकारी सहायता पर हाईकोर्ट ने सरकार से किया सवाल 

उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा है कि मदरसों को किन योजनाओं के तहत सरकारी सहायता दी जाती है। न्यायालय ने तीन सप्ताह में शपथ पत्र दाखिल करने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

10-पढ़ाई छोड़ चुके लोगों को योगी सरकार देगी मौका, यहां ले सकेंगे एडमिशन

योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने पढ़ाई छोड़ चुके लोगो की शिक्षा पूरी करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब राज्य मुक्त विद्यालय परिषद से कक्षा दस और 12 की पढ़ाई पूरी की जा सकेगी और इसके अंकपत्र और प्रमाण पत्र यूपी बोर्ड के समकक्ष होंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

यूपी की अन्‍य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिंदुस्‍तान’ के साथ।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments