Home National UP Top News Today: लखनऊ के कबाड़ मार्केट में आग, गाजीपुर में कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग सम्‍मेलन आज

UP Top News Today: लखनऊ के कबाड़ मार्केट में आग, गाजीपुर में कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग सम्‍मेलन आज

0
UP Top News Today: लखनऊ के कबाड़ मार्केट में आग, गाजीपुर में कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग सम्‍मेलन आज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

UP Top News Today 26 December: राजधानी लखनऊ की कबाड़ मंडी स्थित फर्नीचर की एक दुकान में देर रात भीषण आग लग गई। इसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। केशव नगर पुलिस चौकी के पास स्थित कबाड़ मंडी की इस दुकान में लकड़ी का सामान था। इसके चलते आग जल्‍द ही काफी बढ़ गई और इधर-उधर फैलने लगी। आग देखकर आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मची रही। दमकल की कई गाड़ियां लेकर पहुंचे फायर ब्र‍िगेड ने कड़ी मशक्‍कत कर आग पर काबू पाया। 

कांग्रस ने आज गाजीपुर में पिछड़ा वर्ग सम्‍मेलन आयोजित किया है। इसमें पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से दिग्गज जुटेंगे। बताया जा रहा है कि सम्मेलन के जरिए जातिगत जनगणना कराओ, आरक्षण बढ़ाओ अभियान को धार दी जाएगी। सम्‍मेलन में जौनपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, बलिया, मऊ, गोरखपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर सहित अन्य जिलों के पिछड़े वर्ग के पार्टी नेताओं को बुलाया गया है। सम्‍मेलन गाजीपुर के लंका मैदान में होना है। मुख्य अतिथि के तौर पर पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह मौजूद रहेंगे। 

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

कन्नौज मुठभेड़: घायल सिपाही की मौत, हिस्ट्रीशीटर ने बरसाई थीं गोलियां

कन्‍नौज में हिस्‍ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्‍ना यादव की गोली से घायल सिपाही सचिन राठी की कानपुर के अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सिपाही की जांघ में गोली लगी थी। रात 12:50 बजे उन्‍होंने दम तोड़ दिया। कन्‍नौज के विशुनगढ़ थानाक्षेत्र के धरनीधरपुर नगरिया गांव में सोमवार को वारंट लेकर पहुंची पुलिस टीम पर पूर्व प्रधानपति और हिस्ट्रीशीटर ने ताबड़तोड़ 30 राउंड फायरिंग कर दी थी। 

कन्नौज मुठभेड़: घायल सिपाही की मौत, हिस्ट्रीशीटर ने बरसाई थीं गोलियां

कन्‍नौज एनकाउंटर: शहीद हुए सिपाही की 5 फरवरी को महिला कांस्‍टेबल से तय थी शादी

कन्‍नौज में हिस्‍ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्‍ना यादव की गोलियों से घायल सिपाही सचिन राठी की मौत हो गई है। सचिन की नए साल में पांच फरवरी को शादी होने वाली थी। कन्‍नोज के ही एक थाने में तैनाम महिला कांस्‍टेबल से उसकी शादी तय थी। दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां चल रही थीं लेकिन शादी के पहले ही हिस्‍ट्रीशीटर की गोलियों ने दोनों परिवारों के अरमान छलनी कर दिए। 

शहीद हुए सिपाही की 5 फरवरी को महिला कांस्‍टेबल से तय थी शादी

[ad_2]

Source link