UP Top News Today 02 February 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना 5 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगे। इस बार शनिवार को भी सदन की बैठकें होंगी। तीन फरवरी शनिवार को दो विधायकों के निधन पर शोक रखा जाएगा। पांच फरवरी को बजट पेश होने के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। यह चर्चा छह व सात फरवरी को भी चलेगी। 8 व 9 फरवरी बजट पर साधारण चर्चा शुरू होगी। 10 फरवरी शनिवार को विभागवार चर्चा होगी। 12 फरवरी को बजट पास कराया जाएगा। सदन में स्टांप संशोधन अध्यादेश-2023 निजी विवि सातवां संशोधन अध्यादेश विधेयक के तौर पर रखे जाएंगे।
ज्ञानवापी के दक्षिणी तहखाने में पूजा की अनुमति से मुस्लिम समाज में रोष है। गुरुवार को अमानुल्लाहपुरा में हुई बैठक में शुक्रवार को ‘बनारस बंद’ का ऐलान किया गया। वहीं अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के महासचिव और मुफ्ती-ए-बनारस मौ.अब्दुल बातिन नोमानी ने अफवाह पर ध्यान न देने और शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताने की लोगों से अपील की है। उन्होंने 1993 तक दक्षिणी तहखाने में पूजा होने के दावे का खंडन करते हुए कहा कि सिर्फ अफवाहें फैलाई जा रही है। वहां कभी पूजा नहीं हुई। करीब एक घंटे तक अंजुमन इंतेजामिया के सदस्यों व शहर के मुस्लिम समाज के लोगों ने ज्ञानवापी मामले पर चर्चा की। मौ.बातिन ने कहा कि जिला जज के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। हम कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
ज्ञानवापी: व्यासजी तहखाना क्यों खास,अंग्रेजों ने भी हिंदुओं को दिया था
वाराणसी जिला अदालत के फैसले के बाद ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में पूजा-पाठ शुरू हो गई है। यहां से बैरिकेडिंग हटा दी गई है और बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं। हिंदू पक्ष के लिए यह फैसला बहुत बड़ा है। यह तहखाना काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के अंदर ही है। दावा है कि 1551 से ही व्यास परिवार यहां पर पूजा-पाठ करता था। हालांकि 1993 में मुलायम सरकार ने इसे बंद करने का आदेश दे दिया था। मस्जिद के चारों तरफ लोहे की ऊंची बाड़ लगा दी गई थी।
ज्ञानवापी: व्यासजी तहखाना क्यों खास,अंग्रेजों ने भी हिंदुओं को दिया था
पांच दिन से लापता भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक का शव मिला, हत्या का शक
बरेली से पांच दिन से लापता भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक व किराना व्यापारी का शव अकबराबाद की नहर में उतराता मिला। पुलिस ने शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लेकिन अभी तक उनकी बाइक नहीं मिली है। घर वालों का कहना है कि उनकी हत्या की गई है।
पांच दिन से लापता भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक का शव मिला, हत्या का शक
ज्ञानवापी में पूजा से मुसलमान नाराज, वाराणसी में बंद रखेंगे कारोबार
ज्ञानवापी के दक्षिणी हिस्से में स्थित व्यासजी के तहखाने में कोर्ट के आदेश पर पूजा से मुस्लिम समाज में आक्रोश है। इसे लेकर मुस्लिम समाज की तरफ से जुमा यानी शुक्रवार को वाराणसी बंद का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरान सभी मस्जिदों में दुआखानी भी होगी। ज्ञानवापी मस्जिद के इमाम और मुफ्ती-ए-बनारस अब्दुल बातिन नोमानी के कहा कि अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए मुस्लिम समाज शुक्रवार को अपना कारोबार बंद रखेंगे।
ज्ञानवापी में पूजा से मुसलमान नाराज, वाराणसी में बंद रखेंगे कारोबार
कहीं बारिश तो कहीं घना कोहरा, 5 दिनों तक कैसा रहेगा देश का मौसम
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तरी राजस्थान के साथ-साथ सिक्किम के कई हिस्सों में कल न्यूनतम तापमान 9-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। देश के उत्तरी हिस्सों में ये सामान्य से अधिक रहा। बिहार के मोतिहारी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए जो पूर्वानुमान लगाया है उसके मुताबिक, जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
कहीं बारिश तो कहीं घना कोहरा, 5 दिनों तक कैसा रहेगा देश का मौसम
बिना दूल्हा सैकडों दुल्हनों की शादी, 2 ADO समेत 15 गिरफ्तार
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में ‘खेल’ के आरोप में दो एडीओ (समाज कल्याण), समाज कल्याण विभाग के एक लिपिक और 12 बिचौलियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। बुधवार रात कई स्थानों पर छापेमारी में सारे आरोपी पकड़े गए। मामले में आरोपी एडीओ सुनील यादव को निलंबित किया जा चुका है।
बिना दूल्हा सैकडों दुल्हनों की शादी, 2 ADO समेत 15 गिरफ्तार
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।