Home National UP Top News Today: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई आज, यमुना Exp-वे के किनारे टाउनशिप को हरी झंडी

UP Top News Today: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई आज, यमुना Exp-वे के किनारे टाउनशिप को हरी झंडी

0
UP Top News Today: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई आज, यमुना Exp-वे के किनारे टाउनशिप को हरी झंडी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

UP Top News Today 30 January 2024: इलाहाबाद हाईकोर्ट में मंगलवार को मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले की सुनवाई होनी है। हाईकोर्ट में हिंदू पक्ष ने अर्जी दाखिल कर विवादित परिसर का रेवेन्यू सर्वे कराने की मांग की है। मस्जिद पक्ष ने इस अर्जी पर आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा था। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन कर रहे हैं। गौरतलब है कि कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति के आदेश के खिलाफ मस्जिद पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है, जिसमें आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगी है। इस कारण एडवोकेट कमिश्नर की रूपरेखा अभी तय नहीं की जा सकी है।

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Expressway) आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे 10,500 अर्बन सेंटर विकसित करेगा। पहले चरण में इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित की जाएगी। इसमें चार स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एसीईजेड) होंगे। इसमें इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब पर जोर रहेगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि टाउनशिप की रूपरेखा तय करने के लिए विशेषज्ञ कंपनी तय हो गई है।  कंपनी अगले दो महीने में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट देगी। यमुना प्राधिकरण की सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में टाउनशिप पर मुहर लग गई।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

[ad_2]

Source link