UP Top News Today:अयोध्या राम मंदिर में रामलला दर्शन के निमंत्रण को समाजवादी पार्टी ने फिर से ठुकरा दिया है। सपा के महासचिव शिवपाल ( Shivpal Yadav) ने 11 फ़रवरी को अयोध्या जाने से इनकार कर दिया है। शिवपाल यादव ने कहा कि 11 तारीख को हमारा कोई औचित्य नहीं बनता है वहां जाने का। उन्होंने कहा कि हमने 22 तारीख के प्राण प्रतिष्ठा के बारे में अध्यक्ष जी (अखिलेश यादव) को कहा था कि सबको ले चलें। हम नेता विरोधी दल (अखिलेश यादव) से कहेंगे कि हमारे लिए अलग से व्यवस्था कराएंगे तब हम लोग जाएंगे। उन्होंने कहा कि 22 तारीख को निमंत्रण विधानसभा अध्यक्ष जी को ही नहीं मिला तो क्या विधायकों को ले जाते।
उधर, यूपी में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। दो अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। इसमें सैयद अली अब्बास को आगरा का अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। डॉ: दुर्गेश कुमार लखनऊ के नए डीसीपी होंगे। आईपीएस विद्यासागर मिश्र का तबादला निरस्त कर दिया गया है। वह नोएडा डीसीपी बने रहेंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
3 साइबर ठग गिरफ्तार, खुद बताया कैसे लोगों को जाल में फंसाते हैं शातिर
नई दिल्ली से तीन युवकों को गिरफ्तार कर मुरादाबाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर ठगी के गैंग का खुलासा किया है। आरोपियों के पास से सात मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और सिम बरामद की गई है। यह गिरोह इन्वेस्टमेंट और महादेव बैटिंग ऐप में से मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे। इन युवकों ने रामपुर के मिलक निवासी युवती से 8 लाख 50 हजार रुपये ठगे थे।
3 साइबर ठग गिरफ्तार, खुद बताया कैसे लोगों को जाल में फंसाते हैं शातिर
यूपी में 2 IPS ट्रांसफर, सैयद अली बने आगरा के नए अपर पुलिस उपायुक्त
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। दो अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है। इसमें सैयद अली अब्बास को आगरा का अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। डॉ: दुर्गेश कुमार लखनऊ के नए डीसीपी होंगे। आईपीएस विद्यासागर मिश्र का तबादला निरस्त कर दिया गया है। वह नोएडा डीसीपी बने रहेंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी में 2 IPS ट्रांसफर, सैयद अली बने आगरा के नए अपर पुलिस उपायुक्त
लखनऊ में बिल्डर के अवैध अपार्टमेंट पर चला बुलडोजर, एलडीए का एक्शन
लखनऊ में एलडीए के दस्ते ने महानगर में अवैध अपार्टमेंट पर हथौड़ा चलाया। हथौड़े से जहां छतों व दीवारों को तोड़ा गया वहीं जेसीबी से आगे का हिस्सा गिराया गया। कार्यवाही के दौरान स्थल पर नियम विरूद्ध तरीके से बनाये गये अतिरिक्त तलों व सेट बैक के हिस्से को भी ध्वस्त कर दिया गया।
लखनऊ में बिल्डर के अवैध अपार्टमेंट पर चला बुलडोजर, एलडीए का एक्शन
डर के मारे छोड़ दिया था स्कूल जाना, शोहदे ने किशोरी पर कुत्ता छोड़ा
गोरखपुर के खजनी क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने मनचले के डर से स्कूल जाना छोड़ दिया। मंगलवार को वह स्कूल नहीं गई, तो आरोपी अपने दोस्तों के साथ उसके घर पहुंच गया और किशोरी पर साथ लाया आपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। इसका विरोध करने पर मनबढ़ों ने किशोरी और उसके परिजनों के साथ मारपीट की।
डर के मारे छोड़ दिया था स्कूल जाना, शोहदे ने किशोरी पर कुत्ता छोड़ा
जयंत चौधरी को लेकर हलचल तेज, अनुप्रिया पटेल ने कहा- RLD का स्वागत है
लोकसभा चुनाव में कुछ ही समय बचा है। ऐसे में राहुल गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के यूपी प्रवेश के ऐन पहले विपक्ष के इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन को नीतीश के बाद एक और झटका लगने की आशंका जताई जा रही है। यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ इस गठबंधन की महत्वपूर्ण साझेदार राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के एनडीए में जाने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
जयंत चौधरी को लेकर हलचल तेज, अनुप्रिया पटेल ने कहा- RLD का स्वागत है
राहुल की यात्रा से पहले UP में भी विपक्षी गठबंधन को झटका देने का प्लान? RLD को लेकर अटकलें तेज
सियासी हलकों में फिर रालोद और भाजपा गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं। चर्चा है कि चार सीटों पर बात बन रही है। अगर ऐसा होता है तो 15 साल बाद रालोद का भाजपा के साथ तालमेल होगा। एनडीए से तालमेल पर रालोद नेता अभी खुल कर नहीं बोल रहे हैं लेकिन माना जा रहा है कि बात लगभग फाइनल हो गई है।
राहुल की यात्रा से पहले UP में भी विपक्षी गठबंधन को झटका देने का प्लान? RLD को लेकर अटकलें तेज
फुल चुनावी मोड में BJP, देश के 2 लाख गांवों में दस्तक देगी; 12 को जेपी नड्डा वेस्ट UP से करेंगे शुरुआत
लोकसभा चुनाव-2024 में तीसरी बार केन्द्र में सत्तारूढ़ होने के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। देशभर के दो लाख से अधिक गांवों में दस्तक देने और चुनावी माहौल बनाने के लिए ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ का मेगा प्लान तैयार किया गया है।
3-Paytm Fas Tag रिजर्व का क्या? सख्ती से यूपी के 55 लाख कार मालिकों की बढ़ी टेंशन
पेटीएम पर सख्ती से यूपी के करीब 55 लाख वाहन स्वामियों की टेंशन बढ़ गई है। पेटीएम वॉलेट में फास्टैग रिजर्व के 150 रुपये का क्या होगा, इसका जवाब नहीं मिल रहा है। कई लोगों ने वॉलेट में ज्यादा पैसे रखे हैं, लेकिन इन्हें वॉलेट के जरिए ही खर्च किया जा सकता है, यानी जो भी दुकानदार पेटीएम इस्तेमाल कर रहा है, उससे वॉलेट के पैसे से सौदा खरीदा जा सकता है।
Paytm Fas Tag रिजर्व का क्या? सख्ती से यूपी के 55 लाख कार मालिकों की बढ़ी टेंशन
सीएम योगी, मंत्री और विधायक 11 को करेंगे रामलला के दर्शन
यूपी के विधायक 11 फरवरी को श्रीराम मंदिर में दर्शन को अयोध्या जाएंगे। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व विधायक शामिल हैं। यह देखने की बात होगी कि इसमें विपक्षी दलों के कितने विधायक मुख्यमंत्री के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए अयोध्या दर्शन करने जाएंगे। यूपी विधानसभा ने हाल में श्रीराम मंदिर निर्माण पर मोदी योगी के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पास किया था। अब सभी विधायकों को अयोध्या ले जाने की तैयारी है।
सीएम योगी, मंत्री और विधायक 11 को करेंगे रामलला के दर्शन
योगी सरकार सोलर पम्प सेट पर सब्सिडी बढ़ाने पर जल्द करेगी निर्णय
उत्तर प्रदेश में सोलर पम्पिंग सेटों पर किसानों को मिलने वाले अनुदान राशि में वृद्धि करने पर सरकार शीघ्र निर्णय करेगी। विधान परिषद में सभापति के निर्देश के बाद नेता सदन ने सदस्यों को यह आश्वासन दिया। मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान शिक्षक नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने प्रदेश के किसानों को दिए जाने वाले सोल पम्पिंग सेट पर अनुदान राशि को बढ़ाने का मामला उठाया।
योगी सरकार सोलर पम्प सेट पर सब्सिडी बढ़ाने पर जल्द करेगी निर्णय
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।