Home National UP Top News today: सीएम योगी करेंगे डेयरी प्‍लांट का लोकार्पण, डॉन बबलू श्रीवास्‍तव की पेशी आज  

UP Top News today: सीएम योगी करेंगे डेयरी प्‍लांट का लोकार्पण, डॉन बबलू श्रीवास्‍तव की पेशी आज  

0
UP Top News today: सीएम योगी करेंगे डेयरी प्‍लांट का लोकार्पण, डॉन बबलू श्रीवास्‍तव की पेशी आज  

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

UP Top News today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गीडा के सेक्टर 26 में ज्ञान डेयरी के प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इस परियोजना में 113.80 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इस प्लांट में प्रतिदिन 5 लाख लीटर दूध की खपत होगी जिसमें से 3 लाख लीटर दूध की पैकेजिंग होगी और 2 लाख लीटर दूध का उपयोग अन्य दुग्ध उत्पादों के लिए किया जाएगा।

उधर, करीब आठ साल पहले सराफा व्यवसायी के अपहरण के मामले में आरोपित और बरेली जेल में बंद ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू को पुलिस बल की सुरक्षा में प्रयागराज में गैंगस्टर मामले की विशेष अदालत के समक्ष सोमवार को पेश किया जाएगा। 

पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें 

[ad_2]

Source link