UP Top News Today: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह गोरखपुर में जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने मौजूद अफसरों को समस्याओं के तत्काल समाधान का आदेश दिया। सीएम ने अफसरों से कहा कि सभी मामलों को एक निश्चित तारीख के पहले निस्तारित करें। ऐसा न हो कि एक ही शिकायत बार-बार आए। इसका विशेष ख्याल रखें। सीएम के आज राज्यों के विधानसभा में छत्तीसगढ़ जाने का कार्यक्रम हैं। वह वहां कई जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
उधर, युवती से दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिए गए ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र को एमपी/एमएलए कोर्ट आज दिन में 11 बजे सजा सुनाएगी। इसी मामले में अदालत ने विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र और पोते विकास को दोषमुक्त कर दिया है। बनारस की एक युवती ने तत्कालीन एसपी रामबदन सिंह को शिकायती पत्र देकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था। गोपीगंज पुलिस ने 18 अक्तूबर 2020 को विजय मिश्र, बेटे विष्णु मिश्र तथा पोता ज्योति उर्फ विकास मिश्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 376डी, 342 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को इस मामले में विजय मिश्र को दोषी करार दिया गया।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
अपना दल स्थापना दिवस पर आज अनुप्रिया पटेल देंगी कार्यकर्ताओं को संदेश
अयोध्या में शहर से सटे रायबरेली रोड पर एक पैलेस में आयोजित होने वाले अपना दल के स्थापना दिवस समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहे व सड़कें समारोह को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के होर्डिंग-बैनर से सज चुकी हैं। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पार्टी के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल के विचारों व सिद्धांतों से कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-up-ayodhya-apna-dal-foundation-day-celebration-anupriya-patel-will-give-message-to-party-workers-8933686.html
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अक्षत पूजन के लिए आज आएंगें प्रांत प्रमुख
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव देश भर में मनाने का आमंत्रण भेजने की तैयारियां हो गई हैं। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिन्दू परिषद के सांगठनिक नेटवर्क के जरिए देश के पांच लाख गांवों के हर घर में भेजने की योजना का रुटचार्ट ही नहीं तैयार कर लिया है बल्कि अलग-अलग केंद्रों की भी रचना कर ली है। इन्हीं केंद्रों के माध्यम से पूजित अक्षत व आमंत्रण पत्रक भेजा जाएगा। इसी सिलसिले में देश के 50 प्रमुख केंद्रों के अलावा लखनऊ क्षेत्र के चारों प्रांतों के 27 विभागों (कमिश्नरी) के दो सौ प्रमुख शनिवार को अयोध्या पहुंचेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
योगी की दो टूक, शोहदों का रावण-कंस जैसा होगा; BHU में पहला एक्शन
सीएम योगी ने बेटियों के साथ छेड़छाड़ और गलत व्यवहार करने वालों को एक बार फिर कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाया तो रावण और कंस जैसी दुर्गति कर दी जाएगी। ऐसे लोगों का रास्ता यमराज भी नहीं रोक पाएंगे। सीएम ने ये बातें शुक्रवार को बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के पिंडहरा में आयोजित नारीशक्ति वंदन महासम्मेलन में कहीं। इस बीच आईआईटी बीएचयू में छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में पहला एक्शन हो गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बदले तो सिर्फ शिकार, IIT BHU कैंपस में 2 दिन पहले भी हुई थी वारदात
आईआईटी बीएचयू में बुधवार की घटना से दो दिन पहले भी एक छात्रा से छेड़खानी हुई थी। जगह वही थी। शक है कि बुलेट सवार मनबढ़ भी वही थे। सिर्फ शिकार दूसरा था। मनबढ़ों ने छात्रा के साथ बदसलूकी करने के साथ उसके साथी छात्र को पीटा भी था। इस बारे में आईआईटी बीएचयू की स्टूडेंट्स पार्लियामेंट के सदस्यों ने शुक्रवार शाम जानकारी दी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
UP Weather AQI: कोहरे के साथ ठंड की दस्तक, जानें अपने शहर का एक्यूआई
यूपी में जहां ठंड ने दस्तक दे दी है वहीं शहरों में प्रदूषण की स्थिति बेकाबू होती जा रही है। आज कोहरे के साथ सुबह हुई। वहीं धुंध भी बढ़ती दिखी। तमाम प्रयासों के बावजूद भी कई इलाकों में प्रदूषण स्तर अधिकतम सीमा तक पहुंच गया। कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बीते तीन दिनों में 45 लोगों को नोटिस भेजा है। इनमें सड़क निर्माण एजेंसी, उद्योग और अन्य निर्माण करने वाले शामिल हैं। वहीं कोहरे के साथ ही सर्दी बढ़ने लगी है।