Home National up top news today 02 december 2023 weather rain alert politics cm yogi adityanath akhilesh yadav live updates – UP Top News Today: सीएम योगी, सिंधिया और जनरल वी.के.सिंह अयोध्‍या में, हनुमानगढ़ी में पूजा के बाद रामलला के किए दर्शन, उत्तर प्रदेश न्यूज

up top news today 02 december 2023 weather rain alert politics cm yogi adityanath akhilesh yadav live updates – UP Top News Today: सीएम योगी, सिंधिया और जनरल वी.के.सिंह अयोध्‍या में, हनुमानगढ़ी में पूजा के बाद रामलला के किए दर्शन, उत्तर प्रदेश न्यूज

0
up top news today 02 december 2023 weather rain alert politics cm yogi adityanath akhilesh yadav live updates – UP Top News Today: सीएम योगी, सिंधिया और जनरल वी.के.सिंह अयोध्‍या में, हनुमानगढ़ी में पूजा के बाद रामलला के किए दर्शन, उत्तर प्रदेश न्यूज

[ad_1]

UP Top News Today: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और जनरल वी.के.सिंह अयोध्‍या पहुंचे हैं। तीनों ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वे रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे। रामलला की आरती के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव ने उन्‍हें राममंदिर के निर्माण कार्यों को दिखाया और इसके बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। रामलला के दर्शन के बाद सीएम योगी, ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और जनरल वी.के.सिंह अयोध्‍या के निर्माणाधीन एयरपोर्ट के निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां ज्‍योति‍रादित्‍य सिंधिया ने सीएम योगी को एयरपोर्ट निर्माण की प्रगति के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी।

उधर, पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के फरारी मामले ढिलाई बरतने के आरोपों से घिरी पुलिस बुरी तरह फंस गई है। कोर्ट ने इस मामले में कोतवाल के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था। कोतवाल को आज व्‍यक्तिगत रूप से तलब किया गया है। 

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

UP Weather AQI: बारिश का अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल

उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के अनुमान के मुताबिक, मौसम में तब्दीली होने के आसार हैं। अगले तीन दिन आसमान को बादल घेरे रह सकते हैं। इस वजह से धूप भी मुश्किल से ही देखने को मिलेगी। बताया कि धूप न निकलने की वजह से ठंड में इजाफा हो सकता है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

BJP नेता का फंदे से लटकता शव मिला, सुसाइड नोट में सौतेली मां पर इल्जाम

गोरखपुर के सहजनवा कस्बे में 28 वर्षीय भाजपा नेता अजय राज तिवारी का उनके घर में फंदे पर लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेता की जेब से एक सुसाइट नोट बरामद किया। सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए सौतेली मां सहित तीन लोगों को भाजपा नेता ने जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने तीनों के बारे में जांच शुरू कर दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

UP Budget: पिछले साल 1.65 लाख करोड़ रुपये खर्च नहीं कर सके विभाग

पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में बजट में दी गई व्यवस्था के मुकाबले विभाग 1,65,696 करोड़ 33 लाख रुपये खर्च नहीं कर पाए थे। इस वर्ष 6,85,555 करोड़ 91 लाख रुपये 92 अनुदानों के तहत खर्च के लिए रखा गया था। जिसके सापेक्ष कुल 5,19,859 करोड़ 58 लाख रुपये ही खर्च हो सके थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

अमरमणि के चक्‍कर में बुरी फंसी पुलिस, कोर्ट ने कोतवाल को किया तलब

पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के चक्‍कर में पुलिस फंस गई है। पूर्व फरार हैं और इधर कोर्ट ने बस्‍ती के शहर कोतवाल को तलब कर लिया है। एमपी-एमएलए कोर्ट सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार गिरि की अदालत में शहर कोतवाल को शनिवार को दिन में 11 बजे व्यक्तिगत रूप से तलब किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

कंडक्टर पर चापड़ से हमला करने वाले छात्र पर दो मुकदमे, बढ़ेगी धारा

बीटेक छात्र लारैब हाशमी के खिलाफ पुलिस धीरे-धीरे शिकंजा कसती जा रही है। उसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज करने के बाद अब धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अपनी जांच में धाराएं बढ़ाने वाली है। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

[ad_2]

Source link