Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeNationalUP Top News Today: UPSSSC पीईटी परीक्षा आज, कई शहरों में खतरनाक...

UP Top News Today: UPSSSC पीईटी परीक्षा आज, कई शहरों में खतरनाक स्‍तर तक पहुंचा AQI


UP Top News Today: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)-2023 आज और कल यानी 28 और 29 अक्टूबर 2023 को राज्यभर के 1058 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए आयोग और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा में बड़ी संख्‍या में परीक्षार्थियों की संख्‍या को देखते हुए रोडवेज ने अतिरक्ति बसें चलाने का एलान किया है। परीक्षार्थियों को कोई दिक्‍कत न हो इसके लिए जिलों के प्रशासन ने अपने स्‍तर पर कई तैयारियां की हैं। 

यूपी में सुबह और रात में ठंड महसूस होनी शुरू हुई है। पारा गिरने के साथ ही ये बढ़ेगी। इसके अलावा धुंध और स्मॉग भी बढ़ रहा है। शहरों की हवा की गुणवत्ता खराब होती जा रही है। खासतौर पर दिल्ली से सटे शहरों में हवा की क्वालिटी बेहद खराब हो रही है। इसके कारण एक्यूआई बढ़ रहा है और लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

हाईकोर्ट में अब UP के किसी भी जिले से दाखिल कर सकेंगे केस, जानें कैसे

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रौद्योगिकी तकनीक की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। एशिया के सबसे बड़े इस हाईकोर्ट ने इंटरनेट और वेबसाइट के माध्यम से कोर्ट कार्यवाही को आम लोगों के घर तक पहुंच बनाने में सफल प्रयोग के बाद सूबे के जिला न्यायालयों स्थित ई-सेवा केंद्रों के माध्यम से मुकदमों का दाखिला भी आम लोगों की पहुंच में ला दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

आजम के ट्रस्‍ट को 100 रुपए सालाना किराए पर मिली थी जमीन, अब होगी वापस

समाजवादी पार्टी की सरकार में तत्कालीन काबीना मंत्री आजम खान के प्रभुत्व वाले जौहर ट्रस्ट को मात्र 100 रुपये सालाना किराए पर दी गई माध्यमिक शिक्षा विभाग की 41181 वर्ग फीट जमीन शिक्षा विभाग अब वापस लेने जा रहा है। इस संबंध में विभाग के प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

आम जनता की जेब पर इजराइल-फलस्तीन युद्ध का असर, महंगा हुआ ये सामान

इजरायल-फलस्तीन के बीच युद्ध का असर यहां भी कारोबार-व्यापार पर पड़ने लगा है। सोने की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। मोबाइल के टूल, सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रोनिक एवं इलेक्ट्रिक डिवाइस की कीमतों में उछाल आने लगा। मोबाइल की कुछ डिवाइस की कीमत ने आसमान छू लिया। पश्चिमी यूपी में मोबाइल उपकरणों की सबसे बड़ी मेरठ मंडी में सन्नाटा पसरता जा रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

4-इलाहाबाद HC- अश्लील कंटेंट लाइक करना क्राइम नहीं, लेकिन ये करने पर सजा

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हाल ही में माना कि सोशल मीडिया पर किसी ‘अश्लील’ पोस्ट को लाइक करना कोई अपराध नहीं है। हालांकि, ऐसी सामग्री को साझा करने या दोबारा पोस्ट करने पर दंडात्मक परिणाम भुगतने होंगे। अदालत ने बुधवार को अपनी टिप्पणियों में कहा कि इस तरह के पोस्ट को साझा करना सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा- 67 के तहत ‘प्रसारण’ माना जाएगा और दंडनीय होगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

भारत में आज इस समय चंद्र ग्रहण, जानें सूतक काल

इस चंद्रग्रहण का स्पर्श 28 अक्टूबर आज शनिवार की रात में 1 बजकर 25 मिनट पर होगा। मध्य रात में 1 बजकर 44 मिनट पर होगा तथा इसका मोक्ष रात्रि 02 बजकर 24 मिनट पर होगा, सूतक 28 अक्टूबर को शाम 4 बजे से लग जाएंगे और ग्रहण समाप्त होने पर खत्म होंगे। 28 और 29 अक्टूबर की रात को पृथ्वी की छाया चंद्रमा के एक हिस्से को ढक लेगी। अधिकतम आंशिक ग्रहण1:44  तड़के होगा। चंद्रमा का 6% हिस्सा ग्रसित होगा। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

केदारनाथ-बदरीनाथ, मंदिरों में चंद्रग्रहण का दिखेगा असर, कपाट होंगे बंद

चंद्र गहण 2023 का असर देश में भी देखने को मिलेगा। चंद्र ग्रहण में सूतक काल की वजह से बदरीनाथ, केदारनाथ सहित चारों धामों के मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। श्री बदरीनाथ, केदारनाथ मंदिर 28 अक्तूबर को चंद्र ग्रहण सूतक के कारण अपराह्न चार बजे ही बंद हो जाएंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

बस्ती जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में लगी आग, मची अफरातफरी

बस्‍ती जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे अचानक आग लग गई। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। घटना के दौरान वार्ड में 27 बच्चे भर्ती थे। अस्पताल स्टाफ और परिवारीजनों ने सभी बच्चों को सुरक्षित दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। अग्निशमन यंत्र के सहयोग से आग पर काबू पाया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

वंदेभारत ट्रेन के शीशे तोड़ने में मजा आता है, पत्‍थरबाजों का कबूलनामा

सात जुलाई को जिस वंदे भारत ट्रेन के चलने पर सभी ने फूल बरसाए थे, उस पर कुछ मनबढ़ों ने सिर्फ इसलिए पत्थर बरसा कर शीशे तोड़े क्योंकि उन्हें ऐसा करने में मजा आता है। लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर चार महीने में पत्थरबाजी की चार घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि पहली घटना ट्रेन से बकरी कटने का बदला लेने के लिए हुई थी। लेकिन अन्य तीन घटनाओं में आरोपितों ने मजे के लिए पत्थर चलाना कबूला है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

पत्नी को गिफ्ट देने को की लूट, 40 लाख के माल में निकला केवल एक असली

दशहरा वाले दिन आगरा के आवास विकास कालोनी सेक्टर 10 (सिकंदरा) में पीएस ज्वैलर्स की दुकान 25 हजार के इनामी अजय उर्फ पिंटू के गैंग ने लूटी थी। गैंगस्टर को करवाचौथ पर पत्नी को कंगन और हार देना था। सिकंदरा पुलिस ने गुरुवार देर रात जेसीबी चौराहे के पास मुठभेड़ में तीन बदमाशों को पकड़ा। गैंगस्टर के पैर में गोली लगी। कब्जे से लूट का माल मिला है। 24 अक्तूबर को घटना हुई थी। 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

यूपी में टीचर की हैवानियत, छात्रा को बाल पकड़कर जमीन पर गिराया-पीटा

बरेली में एक कोचिंग टीचर ने चार का पहाड़ा न सुना पाने पर कक्षा चार की छात्रा को बाल पकड़कर जमीन पर गिराकर डंडे से पिटाई की। इससे छात्रा घायल हो गई। उसके पिता ने कोचिंग टीचर के खिलाफ बारादरी थाने में एनसीआर दर्ज कराई है। मोहल्ला कांकर टोला निवासी कादिर अहमद की बेटी रोशनी प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार की छात्रा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी की अन्‍य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिंदुस्‍तान’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments