
[ad_1]
भीषण गर्मी से बिलबिला रहे यूपी के लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। पूरे यूपी में मौसम बदल गया है। पश्चिम के बाद पूर्वी यूपी में भी बारिश पहुंच चुकी है। मौसम विभाग ने 25 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार दक्षिणी-पश्चिमी मानसून पूर्वी यूपी में दो से तीन दिन में दाखिल हो सकता है। स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। फिलहाल हवा का रुख बदलने और बदली से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों से ग्रीष्मलहर का प्रकोप खत्म हो गया है।
चक्रवातीय तूफान बिपारजॉय के अवशेष के रूप में अब मध्य यूपी के ऊपर कम हवा का दबाव क्षेत्र बना है। इस वजह से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सर्वाधिक 24 सेमी बारिश कन्नौज के छिबरामऊ में रिकार्ड की गई। मैनपुरी में 13, एल्गिनब्रिज बाराबंकी में 11, भोगांव मैनपुरी में 10, तिर्वा कन्नौज में 8, तरबगंज गोण्डा में 7, कैसरगंज बहराइच में 7, गोण्डा सदर, बाराबंकी की फतेहपुर तहसील, कर्नलगंज, एटा, इटावा के भर्थना में 5-5 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
प्रदेश में सर्वाधिक 24 सेमी बारिश छिबरामऊ में
पूरे प्रदेश में बुधवार को सर्वाधिक बारिश कन्नौज के छिबरामऊ में हुई। कानपुर में रात 12 से शाम 05 बजे तक 44.6 मिमी बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार भी बारिश होगी। मेरठ में बुधवार को 14.3 मिमी बारिश हुई जो जून की सबसे अच्छी बारिश है। सहारनपुर,मुजफ्फरनगर-शामली में मौसम सामान्य रहा जबकि बुलंदशहर, बिजनौर और हापुड़ में बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
गोरखपुर में मंगलवार की रात में 4 मिमी बारिश हुई। इससे 14 दिन बाद लू से राहत मिली। मुरादाबाद में सुबह मद्धिम झोंकों संग बादल रिमझिम फुहारों के रूप में बरसे। बरेली में 24 घंटे के अंदर 18 मिमी से अधिक बारिश हुई। अगले पांच दिन भी बारिश के आसार हैं।
पूर्वांचल में बूंदाबादी से मिली तपन से राहत
वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों में मंगलवार देर रात और बुधवार दोपहर में हल्की बारिश हुई। बारिश से जहां तापमान में औसत पांच डिग्री गिरावट दर्ज की गई वहीं तपन से राहत मिली। पूर्वांचल में एक पखवाड़े से 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहने के कारण लोग भीषण गर्मी से परेशान थे। मंगलवार देर रात अचानक मौसम बदला और जौनपुर, मऊ, आजमगढ़ हल्की बारिश हुई।
वहीं बुधवार सुबह सोनभद्र, बलिया में कहीं बूंदाबादी तो कहीं दस मिनट तक हल्की बारिश हुई। सोनभद्र के बभनी इलाके में बुधवार शाम चार बजे हल्की बारिश हुई। वाराणसी के कई इलाकों में दोपहर करीब तीन बजे बूंदाबादी होने से लोगों को तपन से राहत मिली। इसके अलावा गाजीपुर, चंदौली, भदोही और मिर्जापुर में बादल तो आए पर बारिश नहीं हुई।
हल्की बारिश होने से एक पखवाड़े बाद कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे आया। बुधवार को जौनपुर में 34 डिग्री, वाराणसी व मिर्जापुर में 37 डिग्री, सोनभद्र में 38 डिग्री, बलिया व भदोही में 39 डिग्री, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, चंदौली में 40 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
दोपहर बाद बढ़ी उमस
वाराणसी में पांच मिनट हुई बूंदाबादी से तपन से राहत जरूर मिली लेकिन फिर धूप निकलने से उमस से परेशान किया। बलिया के रसड़ा इलाके में भी दस मिनट तक हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि दोपहर में एक बार फिर धूप और लू चलने लगी। चन्दौली में भी सुबह से बदल होने के कारण उमसभरी गर्मी बरकरार है।
[ad_2]
Source link