ऐप पर पढ़ें
UP Weather: यूपी में रविवार और सोमवार को रुक-रुक के हो रही बूंदाबांदी और तेज बारिश से मौसम एक बार फिर सर्द हो गया है। कानपुर में दिनभर सूरज घने बादलों में छिपा रहा। रविवार को अधिकतम तापमान 7.2 डिग्री गिर गया। तेज पश्चिमी तूफानी हवाएं चलती रहीं। रविवार रात सात एमएम बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग की मानें सोमवार रात और मंगलवार को तेज बारिश के आसार हैं।
रविवार रात में ही बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया। सुबह तीन बजे से कहीं तेज बौछारें पड़ीं तो कहीं सिर्फ बूंदाबांदी ही हुई। शाम होते ही बारिश तेज हो गई। इसने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया। इस दौरान तेज हवाएं भी चलने लगीं। दिन भर सूरज न निकलने से तापमान में पहले ही गिरावट आ गई थी। फिर बारिश ने तापमान और गिरा दिया। उत्तर पूर्वी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। कानपुर में दिन का पारा 6.2 डिग्री गिरा रविवार को अधिकतम तापमान सीजन का सबसे कम पारा रहा। अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
धूप न निकलने से बढ़ी सर्दी बेहद घने बादलों के कारण रविवार को सुबह से शाम तक किसी भी क्षण सूर्य के दर्शन नहीं हो सके। ऐसे में लगातार सर्दी बढ़ती चली गई। इस सीजन अब तक 53 दिवस ऐसे हो चुके हैं जब धूप नहीं खिली। आंधी जैसे आए हवा के झोंके हवा की रफ्तार तो तेज रही लेकिन बीच-बीच हवा के झोंके बेहद तेज आए। इसकी रफ्तार 45 किमी प्रति घंटा की रही जो आमतौर पर आंधी के समय होती है।
मंगलवार से बढ़ेगी गलन भरी सर्दी
सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश की हो सकती है। इसके बाद उत्तर पश्चिमी तेज हवाएं चलेंगी। इससे ठिठुरन व गलन बढ़ जाएगी। 14 फरवरी तक ऐसी सर्दी बनी रह सकती है। एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है। यदि परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो फिर बारिश की संभावना बन सकती है।
दक्षिण पूर्वी हवाएं चलने के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को दक्षिण पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है। औसत गति 11 किमी प्रति घंटा रहने और झोंकों की गति 18 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। इस दौरान बारिश की भी संभावना भी जताई गई है। घने बादलों के कारण रात का पारा चढ़ सकता है। शत प्रतिशत बादल रहने और 97 फीसदी तक अधिकतम नमी रह सकती है। वायु दाब 1000-1001 एचपीए, वर्षा 9.6 मिलीमीटर होने और दृश्यता 40-92 फीसदी रहने की संभावना है।