Wednesday, March 12, 2025
Google search engine
HomeNationalUP Weather:  यूपी में आज कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और...

UP Weather:  यूपी में आज कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी के आसार, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत


ऐप पर पढ़ें

यूपी में बीते कई दिनों से सूरज की तपिश और गर्म हवाओं के थेपड़ों का सामना कर रहे लोगों को आज से 20 जून तक राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं। गुरुवार से उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी का सिलसिला शुरू होगा जो 20 जून तक जारी रह सकता है। 18 से 21 जून के बीच पूर्वी भारत में मानसून के पहुंचने के आसार बन रहे हैं।

केवीके की मौसम वैज्ञानिक अंकिता नेगी ने बताया कि इस समय पूरा उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में हैं। इस बीच अरब सागर पर बने बिपरजॉय साइक्लोन के प्रभाव से से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। इस साइक्लोन के प्रभाव से बादल बनेंगे और आंधी के साथ बारिश हो सकती है। 

बता दें कि जून माह में मौसम के करवट बदलने का सिलसिला देखने को मिला, लेकिन बीते कुछ दिन से लगातार गर्मी के तेवर तल्ख बने हुए हैं। आसमान से बरसती आग और लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना-मुहाल कर रखा है। मौसम जानकारों के मुताबिक अगले कुछ दिन लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इसकी वजह है कि अरब सागर पर बने बिपरजॉय साइक्लोन का प्रभाव। इस तूफान के असर के चलते बादल छाए रहने और बारिश होने के आसार हैं। लेकिन इसके बाद एक बार फिर से लोगों को प्रचंड गर्मी का लोगों को सामना करेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments