ऐप पर पढ़ें
UP Weather: रविवार नौ जुलाई से प्रदेश में मानसून फिर जोर पकड़ेगा। मौसम विभाग ने रविवार को पूरे प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
सोमवार को भी राज्य के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मंगलवार 11 जुलाई और बुधवार 12 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है। लखनऊ और आसपास के इलाकों में 11 जुलाई को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान, पंजाब और उत्तर पश्चिम राजस्थान व आसपास के इलाकों में चक्रवातीय दबाव बना हुआ है। इस वजह से पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश हो रही है। अब मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की ओर बढ़ रही है और शनिवार को यह उ.प्र.में दाखिल हो जाएगी। बीते चौबीस घण्टों के दौरान राज्य में सबसे अधिक फरूखाबाद के डाबरी में 20 सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।
इसके अलावा बरेली के मीरगंज में 12, एटा व बदायूं में 11-11, रामपुर के मिलक, मेरठ के मवाना, बरेली के नवाबगंज में आठ-आठ, सम्भल के चंदौसी, बरेली में सात-सात, सम्भल में छह, औरय्या में छह, झांसी के मउरानीपुर, मुजफ्फरनगर के जानसठ, गोण्डा और लखनऊ में पांच-पांच सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।