Home National UP Weather: यूपी में धूल भरी आंधी की चेतावनी के बाद येलो अलर्ट, इन शहरों में बारिश के आसार

UP Weather: यूपी में धूल भरी आंधी की चेतावनी के बाद येलो अलर्ट, इन शहरों में बारिश के आसार

0
UP Weather: यूपी में धूल भरी आंधी की चेतावनी के बाद येलो अलर्ट, इन शहरों में बारिश के आसार

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

यूपी में ठंड की दस्तक के साथ ही धुंध भी छाई दिख रही है। इसी के बीच अब मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी की चेतावनी जारी की है। साथ ही कई इलाकों में बारिश के आसार और कई में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा और पंजाब की ओर सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के मौसम पर भी इसका पूरा असर दिखेगा। जहां गुरुवार को भी कुछ शहरों में हल्की बारिश हुई वहीं शुक्रवार को भी बारिश और आंधी का अलर्ट है। शुक्रवार को सुबह कुछ इलाकों में बारिश देखने को भी मिली। 

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि धुंध और स्मॉग के बीच अब धूल की भी चादर शहरों को ढंकेगी। बारिश के आसार के साथ कई शहरों में धूल भरी आंधी चलेगी। ब्रज के आगरा, अलीगढ़, मथुरा, वृंदावन और इनके आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश हुई। इन इलाकों में शुक्रवार को और बारिश के आसार हैं। इनके अलावा वेस्ट यूपी में गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हाथरस, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं और आस-पास के इलाकों में बारिश हो सकती है। साथ ही राजधानी लखनऊ के आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना है। 

दिवाली-छठ पर यूपी रोडवेज की अतिरिक्त बसें चलीं, इन रूटों और शहरों के लिए संचालन शुरू

इन सभी शहरों में धूल भरी आंधी चलने से प्रदूषण और बढ़ सकता है। वहीं बारिश के कारण हल्की ठंड भी बढ़ेगी। अभी तक के तापमान की बात करें सुबह और रात की ठंड महसूस की जा रही थी। अब मौसम विभाग के अनुसार बारिश से मौसम बदलेगा और दिन में भी ठंड का अहसास होगा। यूपी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रिकॉर्ड किया जा रहा है। इससे सर्द रातें और सुबह देखने को मिल रही है। कई शहरों में कोहरे का भी असर रहा है।

[ad_2]

Source link