Saturday, April 19, 2025
Google search engine
HomeNationalUP Weather Update: वेस्‍ट यूपी में कल होगी बारिश, बढ़ेगा सर्दी का...

UP Weather Update: वेस्‍ट यूपी में कल होगी बारिश, बढ़ेगा सर्दी का सितम; पश्चिम से पूरब तक कोल्‍ड डे कंडीशन 


ऐप पर पढ़ें

UP Weather Update: यूपी में सर्दी का सितम और बढ़ेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार 13 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के पश्चिमी अंचलों में बारिश या बौछारों का मौसम पंजाब और हरियाणा में होने वाली बारिश के असर की वजह से आएगा। उत्तराखण्ड में भी बारिश होने और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिम से आने वाली हवा प्रदेश में सर्दी का असर और बढ़ाएगी।

गुरुवार 12 जनवरी को प्रदेश में सुबह और रात में कहीं बहुत घना और कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। कोल्ड डे कंडीशन की वजह से अधिकांश इलाकों में धूप नहीं निकलेगी और कुहासा बना रहेगा। मंगलवार की रात कानपुर में सबसे ज्यादा सर्दी रही। जहां पारा 4.8 डिग्री सेल्सयस दर्ज किया गया।

बुधवार को लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन में धूप नहीं निकली। दोपहर बारह बजे तक गलन और ठिठुरन का असर बना रहा। दोपहर ढलते-ढलते कुहासा बढ़ गया और फिर से गलन के साथ ठिठुरन भरी ठण्ड शुरू हो गई। दिन का तापमान लखनऊ समेत कई मण्डलों में सामान्य से कम दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के जिलों के लिए आरेंज एलर्ट जारी किया है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार शुक्रवार 13 जनवरी को पश्चिमी यूपी में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की वजह से एक बार फिर दिन व रात के तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का असर और बढ़ सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments