नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों की एक बैठक में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) पर हमला बोला और कहा कि उनके लिए अपने पाप धोना संभव नहीं है. हाल ही विपक्ष द्वारा खुद के गठबंधन को ‘इंडिया’ नाम देने पर भी पीएम मोदी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नाम बदलने से घोटाले और भ्रष्टाचार छिप नहीं जाएंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
उनके मुताबिक, पीएम मोदी ने बैठक में एनडीए सांसदों से कहा कि वे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाएं. उन्होंने सांसदों से अपने-अपने क्षेत्रों में लक्ष्य बनाने और फिर उसी हिसाब से उसे पूरा करने के लिए जुटने को कहा. इस मौके पर पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने जैसे केंद्र सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया.
उन्होंने एनडीए सांसदों से कहा, ‘निचले स्तर पर किसान, ग़रीबों के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनको लेकर जनता के पास जाइए. अगर अपने क्षेत्र मे किसी से गुस्सा रहे हों, तो ग़ुस्सा छोड़ कर उनसे जाकर मिलिए और पार्टी के लिए एकजुट होने का अनुरोध कीजिए.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे 25 साल पूरे हुए हैं… सभी को साथ लेकर चले हैं… कभी कोई पार्टी अपने सहयोगियों के साथ इतने लंबे समय तक नहीं चली…’
इस बैठक में एक और दिलचस्प बात हुई और वह ये कि पीएम मोदी ने विपक्ष के लिए कहीं भी I.N.D.I.A. शब्द का प्रयोग नहीं किया. पीएम ने टुकड़ों में कहा, ‘आई. एन. डी. आई. ए. अपने अपने स्वार्थ के लिए बनाया गया है, जबकि NDA में I (आई) जोड़ने से ही पूरा इंडिया बन जाता है. पूरा विपक्ष हमसे लड़ रहा है, लेकिन हम देश के लिए काम कर रहे हैं.’ सांसदों की बैठक में पीएम का स्वागत अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम ने पुष्प गुच्छ देकर किया, जबकि कांता कर्दम ने उन्हें राधा कृष्ण की मूर्ति भेंट की.
.
Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, BJP, Congress, Lok Sabha Election, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 23:21 IST