ऐप पर पढ़ें
UPI transaction news: देश के अलग-अलग हिस्सों से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ट्रांजैक्शन प्रभावित होने की खबरें आ रही हैं। बीते कुछ घंटे से सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहक इस परेशानी के बारे में अपने बैंक को बता रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई बैंक सर्वरों में देश भर में बड़े पैमाने पर रुकावटें आई हैं, जिससे यूपीआई लेनदेन प्रभावित हुआ है।
NPCI ने किया रिएक्ट
इस बीच, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने यूपीआई ट्रांजैक्शन में आ रही दिक्कतों पर रिएक्ट किया है। NPCI ने कहा- यूपीआई कनेक्टिविटी पर असुविधा के लिए खेद है। NPCI सिस्टम ठीक से काम कर रहे हैं लेकिन कुछ बैंकों में आंतरिक तकनीकी समस्याएं हैं। हम त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए बैंकों के साथ काम कर रहे हैं।
HDFC बैंक की भी प्रतिक्रया
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC ने भी यूपीआई ट्रांजैक्शन में दिक्कतों को स्वीकार किया है। बैंक ने कहा- हमने कुछ कठिनाइयों का अनुभव किया जो एक बड़े इकोसिस्टम का हिस्सा लगता है। अब हम नॉर्मल ऑपरेशन में वापस आ गए हैं और हमें हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है।
सर्विसेज की निगरानी रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक यूपीआई ट्रांजैक्शन में दिक्कत के साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत अन्य बैंकों के सर्वर आउटेज के बारे में जानकारी मिली है। ऐसे में कई यूजर्स को Google पे, फोनपे, BHIM और Paytm जैसे लोकप्रिय ऐप्स के माध्यम से UPI पेमेंट में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
यूपीआई के आंकड़े: बता दें कि UPI ट्रांजैक्शन वित्त वर्ष 2017-18 के एक लाख करोड़ रुपए की तुलना में 168 प्रतिशत की सीएजीआर की दर से बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 139 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। यूपीाआई की लोकप्रियता भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में भी देखी जा रही है। हाल ही में फ्रांस में भी यूपीआई लॉन्च हुआ है।