ऐप पर पढ़ें
UP Board 10th, 12th Result 2023 soon : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल वार्षिक परीक्षा 2023 के परिणाम जल्द जारी कि जा सकते हैं। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम 27 अप्रैल 2023 को या इससे पहले घोषित किए जा सकते हैं। हाल में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राज्य के निर्वाचयन आयेाग से परिणाम घोषित किए जाने को लेकर अनुमति मांगी थी। माना जा रहा है कि अनुमति मिलते ही अगले 10 दिनों के अंदर किसी भी दिन बोर्ड रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में इस साल करीब 58 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। खबर है कि यूपीएमएसपी ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार कर चुका है, अब अनुमति मिलने के साथ ही रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। यूपी बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर घोषित किया जा सकता है। इसके साथ ही छात्र यहां livehindustan.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। लाइव हिन्दुस्तान के करियर सेक्टशन के “बोर्ड रिजल्ट्स” पेज पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक:
1- रिजल्ट घोषित होने के बाद यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे लिंक High School and Intermediate Exam 2023 Result के लिंक पर क्लिक करें।
3- अब नया पेज खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ आदि की सूचनाएं भरें।
4- अब सब्मिट बटन दबाते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए प्रदेश में 9 अप्रैल को आदर्श आचार संहिता लागू हुई थी जो 13 मई को चुनाव परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी। इसी के चलते माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परिणाम घोषित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने अनुमति मांगी है।