ऐप पर पढ़ें
UPMSP Class 10 Result 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल वार्षिक परीक्षा के परिणाम आज कुछ ही देर में घोषित किए जा रहे हैं। इसी के साथ ही यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में नामांकन कराने वाले करीब 31 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो जाएगा। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल की ओर से 24 अप्रैल को दी गई सूचना के अनुसार, यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम आज दोपहर 1:30 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में घोषित किए जाएंगे। यूपी बोर्ड के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in व www.upresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की साइट के अलावा यहां लाइव हिन्दुस्तान पर भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट रोल नंबर से चेक कर सेकेंगे
इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक आयोजित कराई गई थीं। इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 31,16,487 और इंटर में 27,69,258 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी करीब 4 लाख छात्रों ने सख्ती के चलते परीक्षाएं छोड़ दी हैं। जबकि पिछले वर्ष की तुलना में करीब 6 लाख अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। निकाय चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने परिणाम घोषित करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी थी। आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद मंगलवार को परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया है।