ऐप पर पढ़ें
UP Board 10th District Wise Toppers List 2023: यूपी बोर्ड ने आज यूपी हाईस्कूल व इंटर परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल के सेकेंड टॉपर कुशाग्र पांडेय ने दूसरा स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रौशन किया है। अपनी पढ़ाई और कड़ी मेहनत का राज बताते हुए कुशाग्र कहते हैं, ‘मैं सात-आठ घंटे नियमित पढ़ता रहा हूं। आप जो भी विषय मन लगाकर पढ़ें, वही मनपसंद हो जाता है। सभी विषय मुझे पसंद हैं। मेरी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई बहन और सभी शिक्षकों को जाता है। घर में मेरे पिता भी मुझे पढ़ाते हैं। मैं डाक्टर बन कर देश सेवा करना चाहता हूं। आगे भी इसी विद्यालय में पढ़ते हुए इंटर में भी टॉप करना चाहता हूं।’
कुशाग्र को 587 नंबर हासिल हुए हैं। वह आर्यभट्ट विद्यामंदिर मंगलपुर, कानपुर देहात के छात्र हैं। उनके पिता राजेश पांडेय निजी स्कूल में शिक्षक हैं। कुशाग्र की बहन एमए कर रही हैं। भाई ने इंटर में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया था। वह अब दिल्ली विवि से बीएससी कर रहे हैं।