यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की शुरुआत 22 फरवरी यानी गुरुवार से 75 जिलों के 8265 केंद्रों पर होगी। सूबे में 776 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 275 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। नकल के लिहाज से 16 जिले मथुरा, बागपत, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, मऊ, प्रयागराज, कौशाम्बी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया और गोंडा संवेदनशील माने गए हैं। यह जानकारी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में दी। यूपी बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की अदलाबदली रोकने के लिए एक नया कदम उठाया है। कापियों के प्रत्येक पृष्ठ पर क्यूआर कोड क्रमांक अंकित किया है।
पहली बार आंसरशीट के बीच में भी क्यूआर कोड होगा और क्रमांक नंबर भी होगा। साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं के पृष्ठों को स्टेपल पिन के स्थान पर सिलाई कराकर अलग अलग रंगों से मुद्रित किया गया है। इसके साथ ही उत्तरपुस्तिका के हर पेज पर क्रमांक संख्या होगी और उत्तरस्तिकाओं के रंगों में बदलाव किया गया है। बोर्ड सचिव ने बताया कि कक्षा 10 के लिए 29,47,311 और कक्षा 12 के लिए 25,77,997 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। यानी 55,25,308 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें 29,99,507 छात्र और 25,25,801 छात्राएं हैं।
257 कैदी देंगे बोर्ड परीक्षा
सूबे की अलग-अलग जेलों में बंद 257 कैदी भी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें से 139 ने कक्षा 12 और 118 ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए नामांकन कराया है।
2.90 लाख वॉयस रिकॉर्डर वाले कैमरों से निगरानी
बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण और पर्यवेक्षण के लिए सभी जिलों में 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 430 जोनल मजिस्ट्रेट, 416 मोबाइल टीमें और 75 राज्यस्तरीय पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। 8265 परीक्षा केंद्रों के लगभग 1.35 लाख परीक्षा कक्षों में 2.90 लाख से अधिक वॉयस रिकॉर्डर वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। डीवीआर (डिजिटल वॉयस रिकॉर्डर), राउटर डिवाइस और हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की भी व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों एवं आम जनता की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए राज्य नियंत्रण कक्ष में एक कॉल सेंटर भी संचालित किया जाएगा, जिसमें दो हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5310 एवं 1800-180-5312 सक्रिय रहेंगे।
2.75 लाख पर्यवेक्षकों की होगी ड्यूटी
बोर्ड परीक्षा के 2.75 लाख पर्यवेक्षकों को फोटो पहचान पत्र वाले क्यूआर कोड और सीरियल नंबर भी दिए गए हैं। इसमें 137367 माध्यमिक और 125754 बेसिक के शिक्षक शामिल हैं। यूपी बोर्ड वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं और 9 मार्च को समाप्त होंगी। यानी कुल 12 कार्य दिवस परीक्षाएं पूरी कर ली जाएगी।
क्षेत्रीय कार्यालयों से भी 24 घंटे रहेगी नजर
चौबीस घंटे निगरानी और सुरक्षा के लिए प्रयागराज में यूपी बोर्ड मुख्यालय के साथ-साथ मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों में कमांड और कंट्रोल सेंटर स्थापित किए गए हैं। कागजात और स्ट्रांगरूम जिनमें उन्हें संग्रहीत किया जा रहा है ताकि परीक्षा केंद्रों पर नकल के किसी भी प्रयास या किसी अन्य विसंगति के मामले में जिला नियंत्रण केंद्रों और जिला अधिकारियों को तत्काल अलर्ट दिया जा सके।
सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
बोर्ड सचिव दिब्यकांत ने कहा कि किसी की ओर से सोशल मीडिया पर गलत सूचना परीक्षा को लेकर फैलाई जाती है तो यूपी बोर्ड इस पर कड़ी कार्यवाही करेगा। सोशल मीडिया की खबरों के लिए निगरानी कमेटी बनाई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 की आयोजित की जाने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा में किसी विषय की परीक्षा समाप्त होने से पूर्व यदि उस विषय का कोई प्रश्न पत्र या उसके किसी भाग को या उसके हाल को व्हाट्सएप सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से संचारित करने का प्रयास किया जाएगा तो ऐसा कृत्य अनुचित साधनों का निवारण अधिनियम 1988 की धारा 4/10 के अंतर्गत उसे दंडनीय माना जाएगा।