ऐप पर पढ़ें
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की कवायद शुरू हो गई है। नौ मार्च को बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो रही हैं। 16 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। इस बार बोर्ड परीक्षा के तीन करोड़ से ज्यादा उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने के लिए 147097 शिक्षक नियुक्त किए गए हैं। 13 दिन में मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सोमवार को दी है।
उन्होंने बताया कि सूबे की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 16 से 31 मार्च तक चलेगा। कुल 13 कार्य दिवसों में मूल्यांकन समाप्त हो जाएगा। होली के चलते 24 से 26 मार्च तक मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा। सचिव ने बताया कि यूपी बोर्ड 2024 की हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्याकन कार्य के लिए 94,802 एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्याकन कार्य के लिए 52.295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 एवं इंटरमीडिएट की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 116 मूल्यांकन केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।
सख्ती: एक परीक्षा केंद्र डिबार, छह को नोटिस
आगरा के बहरावती नगला स्थित मां चंद्रबली रामजीलाल इण्टर कॉलेज को डिबार (ब्लैकलिस्ट) कर दिया गया है। बोर्ड सचिव ने बताया कि राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक मुकेश अग्रवाल, संयुक्त शिक्षा निदेशक (शिक्षा निदेशालय) एवं मीडिया के माध्यम से यह तथ्य प्रकाश में आया था कि दो मार्च को द्वितीय पाली (इण्टरमीडिएट अंगेजी) की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका लेकर परीक्षा केन्द्र से भाग गया था। आरोपी छात्र के विरुद्ध केन्द्र व्यवस्थापक की ओर से कोई विधिक कार्यवाही नहीं की गई एवं प्रकरण को छिपाने का प्रयास किया गया जिससे उनकी संलिप्तता स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है।
प्रयागराज। संवाददाता । यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान आगरा के बहरावती नगला स्थित मां चंद्रबली रामजीलाल इण्टर कॉलेज को जहां डिबार (ब्लैकलिस्ट) कर दिया गया है, वहीं छह केंद्रों को डिबार किए जाने का नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब देने को कहा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर इन्हें भी डिबार घोषित करने की कार्रवाई की जाएगी। इसमें प्रयागराज के भी दो केंद्र शामिल हैं।
बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि परिषद मुख्यालय में स्थापित कंमाड एंड कंट्रोल सेंटर से परीक्षा केन्द्रों की मॉनीटरिंग के दौरान छह परीक्षा केन्द्र संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए। आगरा के पनवारी स्थित रतन समाज इण्टर कॉलेज व बाल मुकुन्द आदर्श इण्टर कॉलेज, इटावा के जसवंत नंगर धौलपुर स्थित धनीराम शाक्य इण्टर कालेज, अलीगढ़ कुराना धनीपुर स्थित डीआरजी इण्टर कालेज, प्रयागराज के सोरांव स्थित आदर्श जनता इण्टर कॉलेज व फूलपुर स्थित शहीद ऊधम सिंह मेमोरियल इण्टर कॉलेज के केन्द्र व्यवस्थापकों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिन के अन्दर जवाब मांगा गया है।