UPMSP UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट कल जारी हो सकता है। यूपी बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर इसकी सूचना दी गई है। 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिंक भी दिखने लगे हैं जिन पर क्लिक कर स्टूडेंट्स कल रिजल्ट चेक कर सकेंगे। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in व upmsp.edu.in के अलावा आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी उपलब्ध रहेगा। यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक आयोजित की गई। जबकि, 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई। इस साल कुल 58,85,735 स्टूडेंट्स ने हाई स्कूल इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 31,16,487 छात्रों ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि 27,69,258 छात्रों को कक्षा 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट के साथ ही टॉपर लिस्ट, पास प्रतिशत, कंपार्टमेंट एग्जाम और स्क्रूटनी से जुड़ी जरूरी जानकारी भी साझा की जाएगी। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट के साथ ही टॉपर लिस्ट, पास प्रतिशत, कंपार्टमेंट एग्जाम और स्क्रूटनी से जुड़ी जरूरी जानकारी भी साझा की जाएगी।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम 18 मार्च से शुरू हुआ था। यह अपनी डेडलाइन 1 अप्रैल से एक दिन पहले 31 मार्च को पूरा कर लिया गया था। कॉपियों की चेकिंग के काम के लिए 1,43,933 परीक्षक लगे थे।
पिछले साल का रिजल्ट कैसा रहा था
पिछले अकादमक वर्ष (2021-2022) 10वीं में कुल 88.82 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए थे। लड़कियों का सफलता प्रतिशत 91.69 रहा है। वहीं, लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 रहा था। यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 की बात करें इसमें 85.33 बच्चे पास हुए थे। इनमें से लड़कों का पास प्रतिशत 81.21 रहा, वहीं, 90.15 फीसदी लड़कियों ने सफलता प्राप्त की।
स्क्रूटनी के लिए परीक्षकों का पैनल बना रहा यूपी बोर्ड
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का परिणाम बनकर तैयार है। इसी के साथ बोर्ड के प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों ने स्क्रूटनी के लिए विषय विशेषज्ञों का पैनल बनाना शुरू कर दिया है। परीक्षा के बाद परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं से स्क्रूटनी के लिए आवेदन मांगे जाते हैं। इन परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच विशेषज्ञों से ही कराई जाती है। यूपी बोर्ड के वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के उप सचिव ने 21 अप्रैल को जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी को हाईस्कूल के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान, उर्दू, कम्प्यूटर व चित्रकला के विशेषज्ञों की सूची भेजी है। इसके अलावा इंटर के विषय विशेषज्ञों को रिपोर्ट करने को कहा है।
लाइव हिन्दुस्तान रिजल्ट जारी होते ही आपको सबसे पहले मोबाइल पर अलर्ट (SMS) भी भेजेगा। अलर्ट पाने के लिए आपको www.livehindustan.com पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
यूपी बोर्ड 10 वीं 2023 का रिजल्ट यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2023
यूपी बोर्ड 12 वीं 2023 का रिजल्ट यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023
UP Board 10th 12th result 2023 का अलर्ट पाने के लिए यूं कराएं रजिस्ट्रेशन
– www.livehindustan.com/career/results पर जाएं।
– यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 पर क्लिक करें।
– यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र ‘ यूपी बोर्ड 10 वीं 2023 का रिजल्ट ‘ के लिंक पर क्लिक करें। और यूपी बोर्ड 12वीं के छात्र ‘ यूपी बोर्ड 12 वीं 2023 का रिजल्ट ‘ के लिंक पर क्लिक करें।
– रिजल्ट रजिस्ट्रेशन का पेज खुलने पर स्टूडेंट्स अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, क्लास की डिटेल डालकर सब्मिट करें। इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। रिजल्ट जारी होने पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को लाइव हिन्दुस्तान की तरफ से रिजल्ट का SMS भेजा जाएगा। उस SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट्स सीधा अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे
रिजल्ट के अलावा www.livehindustan.com पर हाईस्कूल व इंटर का पास प्रतिशत, लड़के व लड़कियों का पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम व उनका इंटरव्यू, जिलेवार रिजल्ट समेत तमाम जानकारियां उपलब्ध रहेंगी। यहीं नहीं रिजल्ट के बाद इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट एग्जाम से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिलेगी।