Home Education & Jobs UPP UP Police Constable Admit Card Live , Direct Link : कुछ देर में जारी होंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड

UPP UP Police Constable Admit Card Live , Direct Link : कुछ देर में जारी होंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड

0
UPP UP Police Constable Admit Card Live , Direct Link : कुछ देर में जारी होंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड

[ad_1]

UP Police Constable Admit Card Live Updates : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड कुछ देर में जारी होने वाले है। आज से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।  यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in या ccp123.onlinereg.co.in पर जाकर अभ्यर्थी अपने अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इससे पहले 10 फरवरी को अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी, शिफ्ट व डेट डिटेल्स जारी कर दी गई थी। अभ्यर्थी सिटी इंटीमेशन स्लिप को एडमिट कार्ड समझने की भूल न करें। एडमिट कार्ड आज 13 फरवरी को जारी होंगे। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकेंगे। 

UP Police Constable Admit Card Live : यहां पढ़ें यूपी पुलिस कांस्टेबल  भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड लाइव अपडेट

08:07 AM : ‘मिशन रोजगार’ के तहत योगी सरकार ने 23 दिसंबर को प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती का आदेश जारी किया था। प्रदेश के युवा काफी समय से यूपी पुलिस में सिपाही के 60 हजार से ज्यादा रिक्त पदों की भर्ती का इंतजार कर रहे थे। 

07:45 AM : आज 13 फरवरी को जारी होंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड

06:12 AM : यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड यूं करें डाउनलोड 

चरण -1 – यूपी पुलिस वेबसाइट ccp.onlinereg.co.in पर जाएं।

चरण – 2- डिस्ट्रिक्ट इंटीमेशन के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3- एडमिट कार्ड विंडो खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। एडमिट कार्ड सामने आ जाएगा। ( हो सकता है कि विंडो न खुले और ” दि सर्विस इज अनअवेलेबल ” का एरर आए। ऐसी स्थिति में आप पेज रिफ्रेश करें। फिर ट्राय करें। फिर भी न हो तो थोड़ी देर बाद ट्राय करें। 

चरण 4- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आने पर इसे डाउनलोड करें। प्रिंट आउट निकाल लें।

06:04 AM : बेहतर बस सेवा – यूपी सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों को रोडवेज बेहतर बस सेवा उपलब्ध करायेगा। परीक्षा वाले दिन रुटों पर अतिरिक्त बसें चलेंगी। अभ्यर्थियों को बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराई जायेगी।

06:00 AM : शामली के 12 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया है। एडीएम परीक्षा के नोडल बनाए गए है। उक्त परीक्षाकेंद्रों को चार सेक्टरों में बांट दिया गया है। उधर से पुलिस एवं खुफिया विभाग भी सोल्वर गैंग को लेकर सक्रिय हो गया है।

05:58 AM:  यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए किसी प्रकार के कूटरचित प्रमाण पत्रों एवं अभिलेखों का प्रयोग न करें। चयन के दौरान/पश्चात् समस्त अभिलेखों की पुष्टि कराई जाएगी एवं फर्जी अभिलेख पाए जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

05:52 AM: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा राज्य की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा होगी। इसमें 48 लाख युवाओं ने आवेदन किया ह।

05:50 AM: यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए करीब 48 लाख आवेदन आए हैं। पिछली किसी भी यूपी पुलिस भर्ती में इतने अधिक आवेदन कभी नहीं आए। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 48 लाख अभ्यर्थियों में करीब 15 लाख महिलाएं हैं। आवेदन की रिकॉर्ड तोड़ संख्या से स्पष्ट है कि चयन आसान नहीं होगा। तगड़ा कॉम्पिटीशन होगा। आपको बता दें कि कुल वैकेंसी के लिए करीब 12000 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहेंगे। 

05:48 AM: इससे पहले यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा कि अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट और उसके गोले भरने के लिए केवल काला या नीला बॉल प्वॉइंट पेन इस्तेमाल करना है। निर्देशों के मुताबिक अभ्यर्थी एग्जाम के दौरान गोलों को मिटाने या दोबारा भरने की कोशिश न करें। किसी प्रश्न का एक से अधिक उत्तर, गलत उत्तर माना जाएगा। यह भी कहा गया है कि प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के गलत होने या प्रश्न के सभी उत्तर विकल्पों के उपयुक्त न होने पर ऐसे प्रश्नों को निरस्त कर दिया जाएगा। 

निरस्त प्रश्नों के अंकों का वितरण इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिट याचिका 2669/2009 (एम/बी) पवन कुमार अग्रेहरी बनाम यूपी लोक सेवा आयोग में स्वीकृत विधि व्यवस्था के निम्न सूत्र के अनुसार की जाएगी 

सूत्र :   सही उत्तर * निर्धारित अंक / सही प्रश्नों की संख्या

05:45 AM:– यूपी पुलिस 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के प्रश्न होंगे। दो घंटे के पेपर में कुल 150 प्रश्न होंगे। गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। 

05:11 AM:- एक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटा जाएगा। सही उत्तर पर दो अंक मिलेंगे। सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे।

05:05 AM: एग्जाम पैटर्न-  यूपी पुलिस 60 हजार कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता  के प्रश्न थे। कुल 150 प्रश्न होंगे। गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। एक गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटा जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर निकाली जाएगी। इस भर्ती में कोई इंटरव्यू नहीं होगा। कोई वेटिंग लिस्ट तैयार नहीं होगी। 

[ad_2]

Source link