[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
UP Police भर्ती 2024: 17 और 18 फरवरी को यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए यूपी से ही नहीं, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा से भी उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षा के अकेले लखनऊ सेंटर के लिए मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा एवं बिहार राज्यों से 1,74,000 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इसके लिए 34 हजार अभ्यर्थी लकनऊ से और अन्य जगहों से करीब दो लाख अभ्यार्थी शामिल होने के लिए आएंगे। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ट्रांसपोर्ट के लिए भी व्यवस्था की गई है। दो दिन 17-18 फरवरी को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर भारी भीड़ से निपटने के लिए रेलवे, रोडवेज और सिटी ट्रांसपोर्ट की ओर से अतिरिक्त साधन संचालित करने की जाएगी। कहा जा रहा है कि 16 फरवरी को ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों के जनपदों के लिए आ जाएंगे।
आपको बता दें कि यूपी कॉन्स्टेबल एग्जाम 2024 के लिए अगर कोई परीक्षा केंद्र पर पकड़ा गया तो उसपर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया जाएगा। सॉल्वर गैंग जैसी चीजों पर नजर रखने के लिए एसटीएफ को जिम्मेदारी सौंपी गई है? हर जिले में दो कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे यूपी पुलिस बोर्ड के अधिकारी इन्हीं कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों पर सीधी नजर रखेंगे। हर जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखने के लिए UPPBPB की डीजी रेणुका मिश्रा ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को विस्तृत निर्देश दिए हैं।
[ad_2]
Source link