ऐप पर पढ़ें
UP Police Constable Exam Cancelled : योगी सरकार ने आदेश के बाद यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है। अब भर्ती परीक्षा के लिए 6 महीने में नए डेट जारी की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों के मन में एक अजीब सा डर है। आपको बता दें कि इस यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद योगी सरकार ने आयुसीमा में 3 साल की छूट दी थी, लेकिन अब भी कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्हें अगली परीक्षा तिथि आने तक आयु सीमा से बाहर हो जाने का डर सता रहा है। अब नई परीक्षा तिथि आने में पूरे छह महीने का समय है, ऐसे में कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी उम्र सीमा इस दौरान समाप्त हो सकती है। आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और करीब 43 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। इस भर्ती के लिए अधिकतम योग्यता बारहवीं पास रखी गई थी।
आपको बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित 17 व 18 फरवरी, 2024 को सम्पन्न हुई उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में प्राप्त तथ्यों एवं सूचनाओं के परीक्षण के आधार पर शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के दृष्टिगत इस परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। शासन ने भर्ती बोर्ड को यह निर्देश दिए है कि जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। शासन ने प्रकरण की जांच एसटीएफ से कराये जाने का निर्णय लिया है, दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों अथवा संस्थाओं के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई किये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
अब होने वाली परीक्षा में मिलेगी यह सुविधा
योगी सरकार ने आदेश दिया है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम में सभी अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में यात्रा की फ्री सुविधा रहेगी। परीक्षा के दौरान वे एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे। उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का री-एग्जाम छह माह में कराने के आदेश दिए गए हैं।