ऐप पर पढ़ें
UP Police Constable Bharti : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने कांस्टेबल खेल कोटा से भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया है। यूपीपीबीपीबी पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, खेल कोटा से कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की शुरुआती जांच की गई है जिसमें पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की सूची भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है।
इस भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए ने खिलाड़ियों की सीधी भर्ती 2022 के तहत ताईक्वांडो खेल विधा के अभिलेखों की संवीक्षा एवं खेल कौशल प्रशिक्षण कराने की डेट घोषित की गई है। ताईक्वांडो वाले अभ्यर्थी की इस प्रतियोगिता का आयोजन 14 फरवरी से 16 फरवरी 2023 तक किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए निर्धारित स्थल है- भारतीय खेल प्राधिकरण, लखनऊ (SAI), रीजनल सेंटर, कानपुर रोड, लखनऊ।
जिन अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस कांस्टेबल (खेल कोटा) भर्ती 2022 के लिए आवेदन किया है उनमें से ताईक्वांडो वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट upbpbp.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले टेबल टेनिस और तीरंदाजी के अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट हो चुका है।