राज्य सेवा परीक्षा (UPPSC) के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई को कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष है और निचली और ऊपरी दोनों आयु सीमा निर्धारित करने की अंतिम तिथि 1 जुलाई, 2023 है। अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है।
आयोग की तरफ से इस भर्ती के जरिए 173 पदों को भरा जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर होगा। आयोग की तरफ से इस बार एक परिवर्तन भी किया गया है। मेंस एग्जाम से ऑप्शनल सब्जेक्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। हालांकि, इसकी जगह पर प्रदेश से जुड़े जीके के दो अन्य पेपर को भी जोड़ दिया गया है।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा।
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
– पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें।
– फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अलोड करें।
– फीस भरें और सबमिट करें।
– फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।