Home Education & Jobs UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2 माह में निकालेगा 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती

UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2 माह में निकालेगा 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती

0
UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2 माह में निकालेगा 3000 से ज्यादा पदों पर भर्ती

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अगले दो महीनों में विभिन्न विभागों में रिक्त 3055 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लेने जा रहा है। इसमें डेंटल सर्जन के 174 पदों समेत अन्य विभागों के पद शामिल हैं। वर्तमान में 5103 पदों पर चयन प्रक्रिया गतिमान है। आयोग सूत्रों की मानें तो शैक्षिक योग्यता की समकक्षता विवाद के कारण तमाम पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। अपर निजी सचिव भर्ती, राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक), समीक्षा अधिकारी और कृषि सेवा आदि भर्तियों की शैक्षिक योग्यता की समकक्षता निर्धारण के लिए पत्राचार किया जा रहा है। 

आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत का कहना है कि भर्तियों में विवाद कम करने के लिए अब विज्ञापन के साथ ही संबंधित विभाग की नियमावली का भी जिक्र किया जाएगा। इससे विज्ञापन और नियमावली में अंतर के कारण होने वाले मुकदमों और भर्तियों में देरी को कम किया जा सकेगा। आयोग ने एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक 13110 पदों का विज्ञापन जारी किया था, जिनमें से 12236 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस दौरान 21 परीक्षा प्रस्तावित थी और आयोग ने 22 परीक्षाएं कराई। दस रिजल्ट पूरा हो चुका है।

UPPSC PCS 2023 : यूपी पीसीएस में जांच के बाद 2000 से अधिक अभ्यर्थी बाहर, प्रीलिम्स के एडमिट कार्ड जल्द

31 मार्च तक 12655 को अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। नियुक्ति की 3668 संस्तुतियों के सापेक्ष 2438 अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया। 149 पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई, 145 पर वृहद दंड लगाया गया और चार की सेवा समाप्त की गई।

करा लें ओटीआर, वर्ना नहीं कर सकेंगे आवेदन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी एकल अवसरीय पंजीकरण (वन टाइम रजिस्ट्रेशन-ओटीआर) करा लें। आयोग ने एक अप्रैल से सभी भर्तियों के आवेदन में ओटीआर अनिवार्य कर दिया है। भविष्य में जब भी भर्ती आएगी तो ओटीआर नंबर के आधार पर ही फॉर्म भरा जा सकेगा। अब तक 3,78,632 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है जिनमें से 1,92,958 को ओटीआर एलॉट हो चुका है। पंजीकरण का पोर्टल खुला है।

[ad_2]

Source link