Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPPSC भर्ती : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का ऐलान, इन 4...

UPPSC भर्ती : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का ऐलान, इन 4 तरह के पदों पर निकलेंगी 2535 वैकेंसी


ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) में चिकित्साधिकारी ग्रेड टू के 2532 पदों पर जल्द भर्ती शुरू होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आयोग के उपसचिव वीरेन्द्र मणि त्रिपाठी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अगले सप्ताह में इसका विज्ञापन संभावित है। पिछले साल आयोग ने 2382 पदों के सापेक्ष आवेदन मांगे थे जिनमें से 2097 पद खाली रह गए थे। 

इसके अलावा मद्यनिषेध विभाग (समाज कल्याण) में क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग में संभागीय विख्यापन अधिकारी और पर्यटन निदेशालय में क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी/प्रचार अधिकारी के एक-एक पदों के लिए भी अगले सप्ताह विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है।

पीजीआई में 1803 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पीजीआई और लोहिया संस्थान में बम्पर भर्तियां निकाली गई हैं। इसमें स्टाफ नर्स से लेकर लिपिक संवर्ग की भर्तियां शामिल हैं। पीजीआई में 1803 पदों पर भर्ती निकाली गई है। सबसे ज्यादा 1426 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती होगी। इसके अलावा जूनियर इंजीनियर टेलीकॉम के एक, सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट 40 व 22 स्टोर कीपर भर्ती किए जाएंगे। 

रेडियोलॉजी टेक्नीशियन के 15, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के 21, रेडियोथेरेपी में आठ पदों पर भर्ती होगी। न्यूरो ऑटोलॉजी में तीन, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट के तीन, न्यूक्लीयर मेडिसिन विभाग में सात पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले गए हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments