Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPPSC : यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में चयनित अभ्यर्थी का चयन निरस्त

UPPSC : यूपी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में चयनित अभ्यर्थी का चयन निरस्त


ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा विभाग में 2014-15 में प्रवक्ता कम्प्यूटर के 74 पदों पर जारी विज्ञापन के आधार पर 15 से 26 मार्च 2021 तक साक्षात्कार आयोजित किए गए थे। इसमें औपबंधिक रूप से चयनित अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी चन्द्र प्रकाश द्वारा एसटी का प्रमाणपत्र प्रस्तुत न कर पाने के कारण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चयन निरस्त कर दिया है।

इस वर्ग में कोई अन्य अर्ह अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी अमरेन्द्र कुमार के नाम की संस्तुति की गई है। इसी प्रकार चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर एनाटमी के पद पर 25 जुलाई 2023 को चयनित स्वाती यादव का चयन भी अभिलेख नहीं प्रस्तुत करने के कारण निरस्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर पारुल सक्सेना के नाम की संस्तुति की गई है।

आयुर्वेदिक महाविद्यालयों को मिल गए दो रीडर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आयुष विभाग के तहत आयुर्वेदिक महाविद्यालय में रीडर द्रव्यगुण के दो पदों का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। सीधी भर्ती के पदों के लिए 17 मार्च को जारी विज्ञापन के सापेक्ष 14 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। चार जनवरी को आयोजित साक्षात्कार में आठ अर्ह अभ्यर्थियों में से छह उपस्थित हुए। इनमें से संतोष कुमार मौर्या और अखिलेश कुमार का चयन हुआ है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments