ऐप पर पढ़ें
UPPSC PCS-J Exam Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती-2022 की मुख्य परीक्षा 23, 24 एवं 25 मई को आयोजित की जाएगी। आयोग ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ में दो सत्रों में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे और अपराह्न दो से शाम पांच बजे तक होगी।
आयोग के सचिव विनोद गौड़ के अनुसार 23 मई को पहली पाली में सामान्य ज्ञान एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी भाषा, 24 मई को पहली पाली में हिंदी भाषा एवं दूसरी पाली में विधि प्रथम प्रश्नपत्र (मौलिक विधि) और 25 मई को पहली पाली में विधि द्वितीय प्रश्नपत्र (प्रक्रिया एवं साक्ष्य) एवं दूसरी पाली में विधि तृतीय प्रश्नपत्र (दंड, राजस्व और स्थानीय विधियां) की परीक्षा होगी।
विदित हो कि पीसीएस जे में 303 पदों के सापेक्ष अनारक्षित वर्ग के 123, ओबीसी के 81, एससी के 63, एसटी के छह और ईडब्ल्यूएस के 30 पद शामिल हैं। पीसीएस जे परीक्षा के लिए कुल 79565 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। 12 फरवरी 2023 को हुई प्रारंभिक परीक्षा में 50837 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। प्री में 3145 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।