ऐप पर पढ़ें
UPPSC PCS 2023 Interview Date : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित करने के 24 घंटे के अंदर शनिवार को साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया। मुख्य परीक्षा में चयनित 451 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आठ से 12 जनवरी तक होगा। अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को आवश्यक अभिलेखों के साथ प्रथम व द्वितीय सत्र में क्रमश नौ व एक बजे साक्षात्कार के लिए रिपोर्ट करना है। पीसीएस 2023 में कुल 20 प्रकार के पदों के लिए उपलब्ध कुल 254 रिक्तियों में से 150 रिक्तियों पर लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन होना है। आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार इन 150 पदों के सापेक्ष 451 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है।
रिकॉर्ड 8 महीने में आ सकता है अंतिम परिणाम
पीसीएस 2023 का अंतिम परिणाम रिकॉर्ड आठ महीने में घोषित होने की उम्मीद है। प्रारंभिक परीक्षा 14 मई को हुई थी। जिसमें आवेदन करने वाले 565459 अभ्यर्थियों में से 345022 शामिल हुए थे। आयोग ने प्री का परिणाम डेढ़ महीने के अंदर जारी किया था। उसके बाद 26 से 29 सितंबर तक प्रयागराज एवं लखनऊ में आयोजित मुख्य परीक्षा में 3658 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। आयोग ने मुख्य परीक्षा का परिणाम 22 दिसंबर को घोषित कर दिया। मेंस का परिणाम घोषित करने के 24 घंटे के अंदर आयोग ने साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिस तेजी से आयोग प्रक्रिया बढ़ा रहा है उसमें माना जा रहा है कि 12 जनवरी को साक्षात्कार पूरा होने के एक-दो दिन में अंतिम परिणाम घोषित हो जाएगा। यदि ऐसा होता है तो रिकॉर्ड आठ महीने में ही चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पीसीएस 2024 का नोटिफिकेशन जल्द:
आपको बता दें कि पीसीएस 2024 का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है। पिछली बार 1 जनवरी 2023 से पीसीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी पीसीएस परीक्षा का कार्यक्रम व आवेदन प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर दी जाएगी।