Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPPSC PCS : इसी महीने आएगा यूपी पीसीएस मेन्स का परिणाम, 254...

UPPSC PCS : इसी महीने आएगा यूपी पीसीएस मेन्स का परिणाम, 254 पदों पर होनी है भर्ती


ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 मुख्य परीक्षा का परिणाम इसी महीने घोषित करने की तैयारी है। प्रयागराज और लखनऊ में 26 से 29 सितंबर तक मुख्य परीक्षा कराई गई थी। मुख्य परीक्षा के लिए पंजीकृत 3852 अभ्यर्थियों में से लगभग 94 प्रतिशत उपस्थित रहे। मूल्यांकन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटाने के बाद अब स्केलिंग की जरूरत नहीं रह गई है। स्केलिंग न होने से कॉपियों का मूल्यांकन पहले की तुलना में जल्द पूरा हो गया है। पीसीएस के 254 पदों पर भर्ती के लिए 14 मई को प्रारंभिक परीक्षा कराई गई थी। पीसीएस-2023 के लिए आवेदन करने वाले 565459 अभ्यर्थियों में से 345022 अभ्यर्थी प्रांरभिक परीक्षा में शामिल हुए थे।

आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम डेढ़ महीने के अंदर जारी कर दिया था। प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन से अंतिम चयन परिणाम तक के समय को परीक्षा अवधि मानी जाती है। ऐसे में नौ महीने में अंतिम परिणाम घोषित करने की तैयारी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments