Home Education & Jobs UPPSC PCS : यूपी पीसीएस में इस बार छाए ये 2 विषय, मिली ज्यादा सफलता

UPPSC PCS : यूपी पीसीएस में इस बार छाए ये 2 विषय, मिली ज्यादा सफलता

0
UPPSC PCS : यूपी पीसीएस में इस बार छाए ये 2 विषय, मिली ज्यादा सफलता

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

यूपीपीएससी 2022 का परिणाम जारी होने के बाद सबसे ज्यादा खुशी समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में लेने वाले अभ्यर्थियों के चेहरे पर है। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि वैकल्पिक विषय समाज समाजशास्त्र और मानवशास्त्र लेने वाले अभ्यर्थियों को अन्य वैकल्पिक विषय धारक अभ्यर्थियों से अधिक सफलता मिली है। खासकर अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में सामाजिक सरोकारों से जुड़े सवाल ज्यादा होने से अभ्यर्थियों ने अपने जवाब काफी अच्छे से दिए।

लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के डा. पवन कुमार ने बताया कि यूपीपीसीएस 2022 के परिणाम के सर्वोच्च दो पदों, एसडीएम और डिप्टी एसपी पर 70 से 75 फीसदी अभ्यर्थी समाज शास्त्रत्त् विषय के हैं। उन्होंने कहा कि इसके पीछे मुख्य कारण यूपीपीसीएस में सामाजिक मुद्दों की प्रमुखता रही।

ध्येय आईएएस के कुमार अमित ने बताया कि समाज शास्त्रत्त् आपको वैकल्पिक पेपर में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद करता है, साथ ही निबंध और बेहतर लेखन कौशल में भी सहायक होता है। इसके साथ ही सभी वैकल्पिक विषयों का सिलेबस देखें तो पता चलता है कि समाज शास्त्रत्त् का सिलेबस सबसे कम है। वहीं यूपीएससी से सोशल वर्क और डिफेंस विषय हटने के बाद सोशल वर्क के अभ्यर्थियों ने भी समाजशास्त्रत्त् अपनाया क्योंकि सोशल वर्क समाज शास्त्रत्त् के करीब है। साक्षात्कार में अगर मानसून पर पूछ लिया जाए तो मानसून आपकी रोजमर्रा की जिन्दगी से नहीं जुड़ा है लेकिन समाजशास्त्र रोज की जिन्दगी से जुड़ा हुआ है।

तीसरी बार क्रैक किया UPPSC PCS, अब 11 मई को देंगे UPSC IAS इंटरव्यू, दिग्गज संस्थान से किया है BTech

सामान्य अध्ययन में भी मदद करता है

कुमार अमित ने बताया कि समाज शास्त्रत्त् ऐसा विषय है जो आपकी सहायता सामान्य अध्ययन के सभी पेपर में करता है। एक विषय से दो विषयों का लाभ अभ्यर्थी को मिलता है। जिससे सफलता की संभावना बढ़ जाती है।

प्रतीक्षा पाण्डेय (रैंक- 2)

समाजशास्त्र विषय हमारे समाज और जीवन से जुड़ा है। जिस कारण रोज की जिन्दगी में हम इन विषयों से परिचित होते रहते हैं। समाज शास्त्रत्त् विषय को अच्छे से तैयार करने पर जवाब योजनाबद्ध तरीके से दिए। जिसका फायदा अच्छे अंकों के रूप में मिला।

प्रतीक्षा त्रिपाठी (रैंक-20)

समाजशास्त्र विषय में हम वहीं पढ़ते हैं जो हमारे समाज में घटता है और कहीं-कहीं यह हमसे जुड़ा होता है। निबंध भी सामाजिक मुद्दों से होते हैं। जिसको अच्छे से लिखकर नम्बर प्राप्त किए। समाजशास्त्रत्त् और कॉमन सेंस आपस में जुड़ा हुआ है। इसीलिए साक्षात्कार भी अच्छा हुआ। 

[ad_2]

Source link