Home Education & Jobs UPPSC PCS 2023 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, 173 पदों पर होगी भर्ती

UPPSC PCS 2023 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, 173 पदों पर होगी भर्ती

0
UPPSC PCS 2023 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, 173 पदों पर होगी भर्ती

[ad_1]

UPPSC PCS 2023 Notification: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) एग्जाम 2023 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक भर्ती के जरिए कुल 173 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो छात्र भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन 3 मार्च को uppsc.up.nic.in पर जारी किया जाएगा।

शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी 3 मार्च को विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। आवेदन विंडो 6 अप्रैल 2023 तक ओपन रहेगी। हालांकि अभ्यर्थी फीस ऑनलाइन मोड में 3 अप्रैल तक ही जमा कर पाएंगे। माना जा रहे है कि इस भर्ती के लिए आयोग को 6 से 8 लाख आवेदन प्राप्त हो सकते हैं। क्योंकि 2022 भर्ती के लिए कुल 6 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 2 जुलाई 1983 से की जाएगी। आयोग की तरफ से अनुसूचित जाति व जनजाति, खिलाड़ियों और प्रदेश सरकार के कर्मचारियों व ओबीसी अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में जाकर चेक कर सकेंगे।

शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे।

आपको बता दें कि बीते दिनों राज्य की योगी सरकार ने मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय को खत्म करने को मंजूरी दे थी। हालांकि, इसके स्थान पर सामान्य ज्ञान के दो प्रश्नपत्र को जोड़ दिया गया है। बता दें कि वैकल्पिक विषय की वजह से स्केलिंग में कई अभ्यर्थियों को ज्यादा नंबर मिल जाते थे। जिसकी चलते पिछले कई वर्षों से छात्र इस विषय को हटाने की मांग कर रहे थे।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले uppsc.up.nic.in पर जाएं।
– इसके बाद पीसीएस 2023 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
– पीसीएस 2023 का फॉर्म भरें और संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
– पीसीएस 2023 की फीस भरें और फाइनल सब्मिट पर क्लिक करें।
– इसके बाद पीसीएस 2023 फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

[ad_2]

Source link