
[ad_1]
आपको बता दें कि बीते दिनों योगी कैबिनेट ने वैकल्पिक विषय को लेकर बड़ा फैसला सुनाया था। अब आयोग ने वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। वहीं, इसके जगह पर उत्तर प्रदेश से जुड़े सामान्य ज्ञान के दो अन्य पेपर सामान्य ज्ञान के जोड़ दिए गए हैं।
आयोग के वार्षिक कैलेंडर में प्रीलिम्स की परीक्षा 14 मई को संभावित हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही नोटिफिकेशन आयोग जारी करेगा। क्योंकि ऑनलाइन आवेदन के लिए भी अभ्यर्थियों को कम से कम एक महीने का समय दिया जाएगा। अगर नोटिफिकेशन इस सप्ताह जारी किया जाता है। तो मार्च तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चलेगी।
वहीं, एग्जाम सेंटर और अन्य तैयारियों में भी 1 महीने का समय लग जाएगा। यही वजह है कि पूरी संभावना है कि नोटिफिकेशन इस सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे अपना डॉक्यूमेंट्स अभी से तैयार रखें, ताकी नोटिफिकेशन आने के बाद तुरंत आवेदन कर सकें।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद पीसीएस रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स इंटर कर यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
– पीसीएस का फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– फीस भरें और सब्मिट करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
[ad_2]
Source link