Home Education & Jobs UPPSC PCS 2023 भर्ती का नोटिफिकेशन देख अभ्यर्थियों में छाई भारी मायूसी, जानें क्या है वजह

UPPSC PCS 2023 भर्ती का नोटिफिकेशन देख अभ्यर्थियों में छाई भारी मायूसी, जानें क्या है वजह

0
UPPSC PCS 2023 भर्ती का नोटिफिकेशन देख अभ्यर्थियों में छाई भारी मायूसी, जानें क्या है वजह

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2023 भर्ती के लिए आज से uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आयोग आज इसका विस्तृत विज्ञापन जारी करेगा जिसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिव हो जाएगा। इस बार विज्ञापन के वक्त पिछले पांच साल की तुलना में सबसे कम पद घोषित किए गए हैं। जिससे पीसीएस की तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्र मायूस हैं। हालांकि परिणाम आते-आते पदों की संख्या में वृद्धि हो सकती है पर शुरुआत को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार पदों की संख्या पिछली पांच भर्तियों की तुलना में कम ही रहेगी।

पीसीएस 2023 के विज्ञापन में 173 पद घोषित किए गए हैं। वर्तमान में पीसीएस 2022 की भर्ती चल रही हैै। इस भर्ती के विज्ञापन के वक्त 250 पद घोषित किए गए थे, जो बढ़कर 383 हो गए हैं। 2021 में 400 पद घोषित किए गए थे। इस भर्ती में पदों की संख्या बढ़कर 628 हो गई थी। 2020 में 200 पद घोषित किए गए थे, बाद में पदों की संख्या 487 हो गई थी हालांकि चयन 476 पदों पर ही हुआ था। पीसीएस 2019 में विज्ञापन के वक्त 300 पद घोषित हुए थे। अंतिम परिणाम आते-आते पदों की संख्या बढ़कर 453 हो गई थी। वहीं पीसीएस 2018 में विज्ञापन के वक्त सर्वाधिक 988 पद घोषित हुए थे। अंतिम चयन 976 पदों के लिए हुआ था। आयोग द्वारा आवेदन प्रक्रिया 3 मार्च से शुरू किए जाने की घोषणा की गई है, यानि आयोग द्वारा यूपी पीसीएस नोटिफिकेशन 2023 भी शुक्रवार को ही जारी किया जाएगा।

यूपी पीसीएस परीक्षा के लिए योग्यता

वर्ष 2023 के लिए आयोजित होने वाली यूपी पीसीएस परीक्षा के लिए पदों के अनुसार वांछित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी यूपी पीसीएस नोटिफिकेशन 2023 से ले सकगें। हालांकि, आयोग द्वारा जारी संक्षिप्त विज्ञप्ति के अनुसार वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिनकी आयु 1 जुलाई 2023 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक न हो। इसका अर्थ है कि उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 1983 से पहले और 1 जुलाई 2002 के बाद नहीं होना चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

[ad_2]

Source link