
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
UPPSC PCS 2023 Notification : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा 2023 का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया कर दिया गया है। एसडीएम और डिप्टी एसपी समेत कुल 173 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसका विस्तृत नोटिफिकेशन कल 3 मार्च से यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी होगा होगा। कल 3 मार्च से ही अभ्यर्थी uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2023 तय की गई है। ध्यान रहे कि ऑनलाइन मोड से फीस जमा करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2023 है। आपको बता दें कि यूपी की प्रतिष्ठित परीक्षा पीसीएस के लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। पीसीएस 2022 के लिए 6 लाख से ज्यादा मिले थे।
आयु सीमा
पीसीएस 2023 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होगी। यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1983 से पहले और 1 जुलाई 2022 के बाद न हुआ हो। अनुसूचित जाति व जनजाति, ओबीसी, वर्गीकृत खेलों के कुशल खिलाडिय़ों, प्रदेश सरकार के कर्मचारियों आदि को पांच साल की छूट दी जाएगी।
योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएट युवा इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
अभ्यर्थी कल विस्तृत नोटिफिकेशन से ही किस पद पर कितनी वैकेंसी, आवेदन की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाण पत्रों का प्रोफार्मा, प्रीलिम्स व मेन्स के विषय व पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्रों के जिलों के नाम, आरक्षण व आयु में छूट के संबंध में तय अहम दिशानिर्देश देख सकेंगे।
यूपी पीसीएस में वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता खत्म
उत्तर प्रदेश सरकार ने पीसीएस मेंस परीक्षा से वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। इसके स्थान पर उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए सामान्य ज्ञान के दो प्रश्नपत्र जोड़े गए हैं। विस्तृत नोटिफिकेशन इस बदलाव के साथ जारी होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि मेन्स (UPPCS PCS Mains) में हुए इस बदलाव से प्रदेश के प्रतियोगी छात्रों की पीसीएस बनने की राह पहले की तुलना में आसान हो जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यूपी आधारित दो नए प्रश्न पत्र होने के बाद संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा ( UPSC Civil Services Exam – UPSC CSE ) यानी आईएएस ( IAS ) देने वाले अभ्यर्थियों की मुश्किलें काफी बढ़ जाएंगी। यूपी स्पेशल की तैयारी करनी होगी अभी तक पीसीएस और सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा में एक-एक वैकल्पिक विषय की परीक्षा होती थी। एक तरीके से दोनों का पाठ्यक्रम और पैटर्न लगभग एक समान था। इस कारण सिविल सेवा परीक्षा में इंटरव्यू तक पहुंचने वाले छात्र पीसीएस में आसानी से सफलता प्राप्त कर लेते थे। लेकिन अब उन्हें यूपी स्पेशल की अलग से तैयारी करनी होगी।
दूसरे राज्यों के छात्र हो जाएंगे कम
पीसीएस एग्जाम के यूपी स्पेशल होने से अब इस पर भी लगाम लगेगी क्योंकि दूसरे राज्यों के प्रतियोगी छात्रों की तुलना में यूपी के छात्र अपने राज्य को बेहतर समझते हैं।
एक से अधिक आवेदन पर अंतिम वाला ही स्वीकार होगा
पीसीएस 2023 के ऑनलाइन आवेदन की जांच में यदि आयोग को पता चलता है कि अभ्यर्थी ने एक से अधिक आवेदन पत्र जमा किया है, तो ऐसी दशा में अभ्यर्थी की ओर से सबमिट अंतिम आवेदन पत्र ही स्वीकार किया जाएगा एवं शेष आवेदन पत्र स्वत: निरस्त हो जाएंगे। इस सम्बन्ध में अभ्यर्थी का कोई दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
31 मार्च तक OTR पूरा करने की अपील
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कुछ दिनों नोटिस जारी कर प्रतियोगी छात्रों से 31 मार्च तक एकल अवसरीय पंजीकरण (वन टाइम रजिस्ट्रेशन या ओटीआर) पूरा करने की अपील की थी। उप सचिव विनोद कुमार गौड़ ने साफ किया है कि एक अप्रैल के बाद सभी विज्ञापनों में ओटीआर अनिवार्य होगा। जिन परीक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है तथा मुख्य परीक्षा का आयोजन भविष्य में होना है, उन अभ्यर्थियों को भी मुख्य परीक्षा का आवेदन ओटीआर के आधार पर करना होगा। जैसे 23 से 25 मई तक होने जा रही पीसीएस-जे 2022 की मुख्य परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों को ओटीआर पर आवेदन करना होगा। ओटीआर की प्रक्रिया आयोग की वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर क्लिक करके पूरी की जा सकती है। एक बार अपनी सूचनाएं देने के बाद छात्र-छात्राओं को यूनिक ओटीआर नंबर मिल जाएगा जिसके बाद उसी के आधार पर ही भर्ती के लिए एक क्लिक में आवेदन कर सकेंगे।
[ad_2]
Source link