Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPPSC PCS 2023 Registration: आज से शुरू होंगे यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती के...

UPPSC PCS 2023 Registration: आज से शुरू होंगे यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती के लिए आवेदन, ये रहा तरीका


UPPSC PCS: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन कंबाइंड स्टेट परीक्षा के लिए आवेदन (UPPSC PCS 2023 Registration) की प्रक्रिया आज शुरू कर देगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती का एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। भर्ती के विषय में आयोग ने शॉर्ट नोटिफिकेशन (UPPSC PCS 2023 Notification) जारी किया है और जल्द ही डिटेल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहें। इस आर्टिकल में भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की गई है।

UPPSC PCS 2023 वैकेंसी डिटेल
यूपी पीसीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से आयोग में 173 पदों को भरा जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीख

भर्ती के डिटेल नोटिफिकेशन के बाद 3 मार्च से उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 6 अप्रैल रखी गई है।

शैक्षिक योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर लें।

उम्र सीमा
यूपी पीसीएस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए।

UPPSC PCS 2023 इन स्टेप्स से कर पाएंगे आवेदन

स्टेप 1- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें।
स्टेप 2– दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन करें और उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर दें।
स्टेप 3- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
स्टेप 4- उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
स्टेप 5– अंत में भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments