Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPPSC PCS 2024: आवेदन करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें,...

UPPSC PCS 2024: आवेदन करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, फॉर्म भरने में होगी आसानी


ऐप पर पढ़ें

UPPSC PCS Eligibility Criteria 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर शुरू कर दी है। जिसके माध्यम से 220 पदों को भरा जाएगा। नोटिफिकेशन जारी करते हुए UPPSC ने एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया है। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह एक बार आवेदन फॉर्म भरने से पहले यूपीपीएससी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का अच्छे से विश्लेषण कर लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

– भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक

UPPSC PCS के लिए उम्र सीमा

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2024 को 21 वर्ष होनी चाहिए और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यूपीपीएससी पीसीएस 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1984 से पहले या 1 जुलाई 2003 के बाद का नहीं होना चाहिए।  पीएच उम्मीदवारों के लिए, अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है, यानी, उनका जन्म 2 जुलाई, 1969 से पहले नहीं हुआ होगा।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती के माध्यम से सांख्यिकी अधिकारी, सहायक नियंत्रक,प्रबंधन अधिकारी, सब रजिस्ट्रार, सहायक उद्योग निदेशक  के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनके लिए शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग है, लेकिन ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments