Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPPSC PCS Topper : पिछली बार 2 नंबर से गई थीं चूक,...

UPPSC PCS Topper : पिछली बार 2 नंबर से गई थीं चूक, पढ़ें यूपी पीसीएस टॉपर दिव्या सिकरवार की पूरी कहानी


ऐप पर पढ़ें

Divya Sikarwar UPPSC Topper 2022 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2022 में आगरा की दिव्या सिकरवार ने टॉप किया है। एत्मादपुर के गढ़ी रामी गांव की रहने वाली दिव्या सिकरवार के टॉपर बनने की सूचना मिलते ही पूरा गांव खुशी से झूम उठा। दिव्या के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। दिव्या के पिता बीएसफ से रिटायर हैं। दिव्या का एक भाई दीपक जहां यूपी पुलिस में कार्यरत हैं, वहीं दूसरा भाई कपिल सरकारी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षाओं की तैयारी रहा है। अपनी सफलता पर दिव्या ने कहा कि उन्हें सेलेक्शन व अच्छी रैंक की उम्मीद थी पर टॉपर बनने की नहीं। 

दिव्या के बताया कि उन्होंने तीसरे प्रयास में कामयाबी हासिल की। उन्होंने कहा कि असफलता हमें सिखाती है। खुद पर और सपने पर विश्वास करने से सफलता जरूर मिलती है। निराश होने की जगह कमियों को पहचान कर आगे बढ़ने पर काम करना चाहिए। पिछली बार मैं सिर्फ दो नंबर से रह गई थी। दिव्या ने कहा कि लड़कियों को जो भी पास संसाधन उपलब्ध हैं, उसका इस्तेमाल मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अफसर बनकर महिला सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहती हैं।

दिव्या की पढ़ाई लिखाई 

– 10वीं परीक्षा शारदा देवी पब्लिक स्कूल से 2011 में 77 फीसदी अंकों से पास की।

– – 12वीं परीक्षा विमला देवी इंटर कॉलेज से 2013 में 80 फीसदी अंकों से पास की।

– सेंट जॉन्स कॉलेज से बीएससी किया। 58 फीसदी अंक आए। 

– पोस्ट ग्रेजुएशन एमएससी सेंट जॉन्स कॉलेज से की है। 52 फीसदी अंक आए।

पिता राजपाल सिंह ने कहा कि बेटी उनका अभिमान है। मां सरोज देवी गृहणी हैं। 

छोटा भाई कपिल जब अपनी बहन दिव्या को रात-रात पढ़ते देखता था तो सुबह अपने अभिभावकों को दिखाता था कि वह कितनी मेहनत कर रही हैं। प्रदेश में टॉप करने वाली दिव्या सिकरवार ने कानपुर में रहकर तैयारी की और सफल रहीं। 

संगमनगरी से पीसीएस में 29 अभ्यर्थियों को मिली सफलता, ट्यूबवेल ऑपरेटर का बेटा बना एसडीएम

प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पीसीएस में लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय दूसरे जबकि बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे, चौथे स्थान पर उत्तराखंड की आकांक्षा गुप्ता पांचवें स्थान पर अंबेडकरनगर के कुमार गौरव रहे हैं। लखनऊ की सल्तन परवीन छठवें, मध्य प्रदेश की मोहसीना बानो सातवें, प्रयागराज की प्रजक्ता त्रिपाठी आठवें, आगरा की ऐश्वर्या दुबे नौवें तो गोंडा के संदीप कुमार तिवारी दसवें स्थान पर हैं। परिणाम शुक्रवार शाम घोषित कर दिया। कुल 30 प्रकार के 383 पदों के सापेक्ष 364 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। 364 चयनित अभ्यर्थियों में 110 बेटियां हैं।

उत्कर्ष एकेडमी डॉ. प्रदीप दीक्षित व डॉ. अलका दीक्षित ने बताया कि संस्थान से तैयारी करने वाले दिव्या सिकरवार व शरद चौधरी का चयन डिप्टी कलक्टर, अंकुर गौतम व अनिरुद्ध पांडेय का डिप्टी एसपी, श्रेति गर्ग का बीडीओ, कपिल तिवारी का सब-रजिस्ट्रार, अनुपम अवस्थी का बीएसए, सुरभि श्रीवास्तव का दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी और प्राची पंवार व विनय प्रतिपा राव का यूथ वेलफेयर ऑफिसर पद पर चयन हुआ है। एपेक्स एकेडमी के निदेशक देवीशंकर तिवारी ने बताया कि संस्थान से तैयारी करने वाली कोमल का बीडीओ पद पर चयन हुआ है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments