Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPPSC PCS Toppers List : यूपी पीसीएस में 251 अभ्यर्थियों का चयन,...

UPPSC PCS Toppers List : यूपी पीसीएस में 251 अभ्यर्थियों का चयन, ये 41 बने डिप्टी कलेक्टर


ऐप पर पढ़ें

UPPSC PCS Toppers List : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी ) ने पीसीएस 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी uppsc.up.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। पीसीएस में सहारनपुर के सिद्धार्थ गुप्ता में टॉप किया है। प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे और हरदोई के स्वास्तिक श्रीवास्तव तीसरे नंबर पर आए हैं। रिक्त 254 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों में से 33.46 प्रतिशत महिलाएं हैं।

यूपीपीएससी से पीसीएस- 23 की भर्ती का विज्ञापन तीन मार्च 2023 को जारी किया था। इसमें 5,65,459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसकी प्री परीक्षा 14 मई को हुई तो 3,45,022 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थी सफल हुए। इसमें 3658 अभ्यर्थी शामिल हुए। मेन्स रिजल्ट में साक्षात्कार के लिए 451 अभ्यर्थी सफल हुए थे। साक्षात्कार में 448 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इनमें से 251 का सेलेक्शन हुआ है।

ये टॉप 41 रैंक पाने वाले बने डिप्टी कलेक्टर

1- सिद्धार्थ गुप्ता सहारनपुर

2- प्रेम शंकर पांडेय प्रयागराज

3- सात्विक श्रीवास्तव हरदोई

4- शिव प्रताप मैनपुरी

5- मनोज कुमार भारती बहराइच

6- पवन पटेल चित्रकूट

7- शुभि गुप्ता मेरठ

8- निधि शुक्ला अयोध्या

9- हेमंत बक्सर

10- माधव उपाध्याय कासगंज

11- श्वेता सिंह जौनपुर

12- अंजनी यादव लखनऊ

13- पूर्णेन्दु मिश्र कुशीनगर

14- मुद्रा रहेजा सोनीपत

15- मयंक कुंडु करनाल

16- सुनिष्ठा सिंह बहराइच

17- हर्षिता देवड़ा उज्जैन

18- विमल कुमार रामपुर

19- अंकित तिवारी प्रतापगढ़

20- दीपक सिंह बाराबंकी

रैंक रोल नंबर और नाम एवं कैटेगरी

21 141368 कृष्णकांत विश्वकर्मा ओबीसी

  22 342090 नितेश राज एससी

  23 165482 अंजनी कुमार मिश्रा ईडब्ल्यूएस

  24 195839 विनोद कुमार एस.सी

  25 108811 पूजा गुप्ता ओबीसी महिला-यूपी

  26 409973 रविकांत चौबे ईडब्ल्यूएस

  27 185245 धीरेन्द्र कुमार ओबीसी

  28 304935 सौरभ कुमार गुप्ता ओबीसी

  29 038531 पवन कुमार यादव ओबीसी प्रोवी

  30 551689 नासिर ओबीसी एक्सएस

  31 052372 प्रिंस कुमार ओबीसी

  32 185639 विनीत कुमार ओबीसी

  33 030962 अनेग सिंह ओबीसी

  34 030899 विकास कुमार यादव ओबीसी प्रोवी

  35 196456 शिवाजी यादव ओबीसी

  36 265946 हिमांशु कुमार एससी

  37 082711 पीयूष रावत एससी

  38 071605 देवेन्द्र कुमार एस.सी

  39 189230 निधि एससी फेम-यूपी प्रोवी

  40 000557 शुशांत सांवरे एससी

  41 488403 आतिश कुमार सिंह ईडब्ल्यूएस पीएच- एचएच प्रोवी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments