UPPSC APO Recruitment Exam : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) मुख्य परीक्षा 2022 के 30 आवेदन पत्र निरस्त कर दिए हैं। साथ ही नौ व दस जनवरी को प्रयागराज व लखनऊ में प्रस्तावित परीक्षा के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने अभ्यर्थियों के रोल नंबर के साथ आवेदन पत्र निरस्त करने का कारण भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
निरस्तीकरण के खिलाफ प्रभावित अभ्यर्थी दो जनवरी की शाम पांच बजे तक आयोग सचिव के नाम प्रत्यावेदन दे सकते हैं। निरस्त आवेदन पत्रों में 11 ऐसे अभ्यर्थियों के हैं जिन्होंने निर्धारित तिथि तक आयोग में फॉर्म जमा नहीं किया था। सात अभ्यर्थी ऐसे हैं जो निर्धारित दिव्यांग वर्ग के नहीं हैं जबकि चार ऐसे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित होने का दावा किया लेकिन प्रमाणपत्र नहीं दे सके।
एक-एक अभ्यर्थी ने एसटी व ईडब्ल्यूएस वर्ग का होने का दावा किया लेकिन प्रमाणपत्र नहीं दे सके। तीन अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने मुख्य परीक्षा की बजाय प्रारंभिक परीक्षा का आवेदन पत्र जमा कर दिया। दो अभ्यर्थियों की जन्मतिथि सही नहीं मिली तो एक ने वांछित अर्हता अंतिम तिथि के बाद हासिल की।
पीसीएस-जे 2022 की परीक्षा 12 फरवरी को
उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) प्रारंभिक परीक्षा 2022 अगले साल 12 फरवरी को कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चार साल बाद 303 पदों पर हो रही भर्ती के लिए छह जनवरी तक आवेदन मांगे हैं।