Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPPSC Recruitment 2023: तीन बड़ी भर्तियां जल्द, समय रहते भर लें ओटीआर

UPPSC Recruitment 2023: तीन बड़ी भर्तियां जल्द, समय रहते भर लें ओटीआर


ऐप पर पढ़ें

UPPSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रतियोगी छात्रों को जल्द बड़ी सौगात मिलने जा रही है। आयोग ने सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा, अपर निजी सचिव (एपीएस) और समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है और इन भर्तियों के लिए जल्द आवेदन शुरू होंगे। परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि विज्ञापनों से पहले ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन-एकल अवसरीय पंजीकरण) कराते हुए ओटीआर नंबर प्राप्त कर लें, ताकि ऑनलाइन आवेदन से वंचित न हों।

इससे पहले एपीएस भर्ती का विज्ञापन 2013 में आया था, लेकिन विवाद के कारण परीक्षा निरस्त करते हुए पुनर्परीक्षा का निर्णय लिया गया था। ये अलग बात है कि पुनर्परीक्षा अब तक नहीं हो सकी। काफी समय तक नियमावली संशोधन के कारण भर्ती नहीं आई। हालांकि संशोधित निजी सचिव सेवा नियमावली- 2023 पास होने के साथ समकक्ष अर्हता का विवाद भी दूर कर लिया गया है। एपीएस के पद को समूह ‘ख’ राजपत्रित मानते हुए नीलिट से ट्रिपलसी कंप्यूटर प्रमाणपत्र की अनिवार्यता रखी गई है। वर्तमान में 300 से अधिक रिक्त पदों का अधियाचन आयोग को मिल चुका है।

वहीं आरओ/एआरओ की भर्ती 2021 के बाद आने वाली है। उससे पहले 2017 में यह भर्ती आई थी। कृषि सेवा के 564 पदों के लिए 2020 में भर्ती आई थी। उससे पहले पीसीएस के साथ कृषि सेवा के पदों की भर्ती होती थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments