Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalUPPSC Recruitment 2023: यूपी में स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर भर्ती,...

UPPSC Recruitment 2023: यूपी में स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर भर्ती, 21 सितंबर तक आवेदन का मौका


ऐप पर पढ़ें

UPPSC Staff Nurse Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स के 2000 से ज्यादा पदों की भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों ने आवेदन आमंत्रित किए थे जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है। यूपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2023 है। यानी यूपी स्टाफ नर्स भर्ती 2023 में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थियों के पास अभी भी आवेदन करने का मौका है। स्टाफ नर्स भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर किए जा सकते हैं।

आयु सीमा: स्टाफ नर्स भर्ती आवेदन के लिए एक जुलाई 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों की जन्म तिथि दो जुलाई 1983 से पूर्व और एक जुलाई 2002 के बाद की नहीं होनी चाहिए। दिव्यांगजन की अधिकतम आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी उनका जन्म दो जुलाई 1968 से पूर्व का नहीं होना चाहिए।

रिक्तियों का ब्योरा-

यूपीपीएससी की इस भर्ती में कुल रिक्तियां 2240 हैं। इनमें स्टाफ नर्स (पुरुष) के 171 पद और स्टाफ नर्स (महिला) के लिए 2069 रिक्तियां हैं।

आवेदन शुल्क :

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती में आवेदन शुल्क 125 रुपए जमा कराना होगा। आरक्षित वर्ग को छूट के साथ आवेदन शुल्क देना होगा।

UPPSC Recruitment 2023 Notification


Direct link to apply

यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती 2023 के लिए ऐसे  करें आवेदन:

– यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

– होम पेज पर दिख रहे Advertisement सेक्शन पर क्लिक करें।

– अब यहां दिख रहे भर्ती विज्ञापन “ CLICK HERE TO APPLY FOR STAFF NURSE – (MALE/FEMALE) UNDER ADVT.NO. A-3/E-1/2023, MEDICAL EDUCATION AND TRAINING DEPARTMENT/ MEDICAL AND HEALTH SERVICES – DEPARTMENT” पर क्लिक कर पर भर्ती विज्ञापन पढ़ें और इसके बाद आवेदन करें।

– आवेदन शुल्क जमा कराएं व जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

– आवेदन के अंत में आवेदन फॉर्म प्रिंटआउट लेकर रख लें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments