Tuesday, September 3, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsUPPSC RO ARO Exam : यूपी आरओ एआरओ परीक्षा से ऐन पहले...

UPPSC RO ARO Exam : यूपी आरओ एआरओ परीक्षा से ऐन पहले दो और केंद्रों के पते बदले


UPPSC RO ARO Exam : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) आदि 2023 की प्रारंभिक परीक्षा कल रविवार को प्रदेश के 2387 केंद्रों पर सुबह 9.30 से 11.30 एवं 2.30 से 3.30 बजे तक कराई जाएगी। परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी 58 जिलों में पर्यवेक्षक पहुंच गए हैं। लॉकर में प्रश्नपत्र भी पहुंचाए जा चुके हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को लगाया गया है। समीक्षा अधिकारी के 334 और सहायक समीक्षा अधिकारी के 77 कुल 411 पदों पर 1076004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यूपीपीएससी ने आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा से ऐन पहले दो और परीक्षा केंद्रों के पतों में आंशिक संशोधन किया है। ये केंद्र गौतमबुद्ध नगर और फर्रुखाबाद के हैं। हालांकि  गौतमबुद्ध नगर वाले केंद्र के पते को आयोग पहले एक बार बार संशोधित कर चुका है। इस बार इस पते को फिर से सुधारा गया है। 

इन केंद्रों के पतों में हुआ था परिवर्तन

– रोल नंबर 0492042 से 0540256 वाले अभ्यर्थियों का एग्जाम सेंटर गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा) जनपद में पहले  इस पते पर था – परीक्षा उपकेंद्र कोड- 27/038 राजकीय इंटर कॉलेज, पता यू-1, सेक्टर 12, प्लाट नंबर 4, टेक जोन 4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा)। आयोग ने दो दिन पहले इस पते को संशोधित कर यह कर दिया था। – परीक्षा उपकेंद्र कोड- 27/038, राजकीय इंटर कॉलेज, पता ब्लॉक यू, सेक्टर 12, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर (ग्रेटर नोएडा)। अब इसमें फिर से सुधार किया गया है । नया पता है –  परीक्षा उपकेंद्र कोड- 27/038, राजकीय इंटर कॉलेज, पता ब्लॉक यू, सेक्टर 12, नोएडा, गौतमबुद्ध नगर। 

फर्रुखाबाद

रोल नंबर 0873319 से 0895467 वाले अभ्यर्थियों का एग्जाम सेंटर पहले दिया गया था – परीक्षा उपकेंद्र कोड- 24/010 , राजकीय इंटर कॉलेज, न्यू बस्ती, इस्माइल गंज, सानी, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद। इसे संशोधित कर इस प्रकार किया गया है –  परीक्षा उपकेंद्र कोड- 24/010 , राजकीय इंटर कॉलेज, न्यू बस्ती, इस्माइल गंज, सानी, फर्रुखाबाद।

UPPSC RO ARO Exam : 1 घंटा पहले पहुंचें, क्या-क्या लाना अनिवार्य, जानें यूपी आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा के नियम

सुल्तानपुर के निम्न केंद्र के पते के परिवर्तन की सूचना आयोग ने दो दिन पहले दी थी

– रोल नंबर 0873319 से 0895467 वाले अभ्यर्थियों का एग्जाम सेंटर सुल्तानपुर जनपद में पहले  इस पते पर था – परीक्षा उपकेंद्र कोड- 69/046  धनवा देवी बद्रीप्रसाद स्मारक पीजी कॉलेज, कुडवार, नियर वाटर टैंक, सुल्तानपुर । आयोग ने कहा है कि इस पते को अभ्यर्थी अब इस तरह पढ़ें – परीक्षा उपकेंद्र कोड- 69/046  धर्मा देवी बद्रीप्रसाद स्मारक पीजी कॉलेज, कुडवार, नियर वाटर टैंक, सुल्तानपुर । 

यूपीपीएससी ने कहा है कि सभी अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचना सुनिश्चित करें। यूपी आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा 11 फरवरी को राज्य के 58 जनपदों के विभिन्न केंद्रों पर होगी। आयोग ने बताया है कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ दो फोटो और ऑरिजनल आईडी प्रूफ एवं उसकी फोटोकॉपी भी लानी होगी। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments