ऐप पर पढ़ें
UPPSC UPPCS 2023 Exam Notification: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से राज्य सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 का विस्तृत भर्ती विज्ञापन आज आयोग की वेबसाइट uppsc.up.ni.in पर जारी किया जाएगा। यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 का नोटिफिकशन जारी होते ही अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे। लोक सेवा आयोग की ओर से एक दिन पहले जारी सूचना के अनुसार, पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 मार्च 2023 से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2023 निर्धारित है। आवेदन शुरू होते ही आवेदन का डायरेक्ट लिंक यहां भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।
यूपीपीएससी परीक्षा 2023 के आवेदन की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 03-03-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 06-04-2023
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि – 03-04-2023
यूपीपीसीएस परीक्षा 2023 (प्रारंभिक) तिथि:
यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जारी परीक्षा कैलेंडर-2022-23 के अनुसार पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 मई 2023 को किया जाना संभावित है।
आवेदन योग्यता –
यूपीपीसीएस परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री हासिल की हो। अधिक जानकारी के लिए पूरा नोटिफिकेशन जरूर देखें।
आवेदन योग्यता –
21 से 40 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
सबसे पद पदों के लिए जारी होगा विज्ञापन:
यूपीपीएससी के अनुसार, इस बार एसडीएम, डीएसपी व अन्य पदों की कुल 173 रिक्तियों के लिए ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। यानी कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार प्रतियोगी अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला दो गुना टफ हो जाएगा। पीसीएस 2022 के लिए कुल 250 रिक्तियां घोषित की गई थीं जिन्हें बाद में बढ़कार 383 कर दी गई थी। यूपीपीसीएस 2022 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसी प्रकार से 2021 में कुल रिक्तियों की संख्या 400 थी और अंतिम चयन प्रक्रिया तक 600 से ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन किया गया था।
UPPSC PCS 2023 के लिए इन आसान स्टेप्स में करें आवेदन:
1- आवेदन शुरू होने के बाद आयोग की वेबसाइट uppsc.up.ni.in वेबसाइट पर जाएं।
2- होम पेज पद दिख रहे लिंक All Notifications/Advertisements के लिंक पर जाएं।
3- अब विस्तृत भर्ती विज्ञापन डाउनलोड करलें और ध्यान से उसके सभी पहलुओं को पढ़ें।
4- आवेदन निर्देशों को पढ़ें।
5- नोटिफिकेशन के आगे Apply Online टैब पर क्लिक करें।
6- सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद I Agree पर क्लिक कर आगे बढ़ें और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
7- अब आवेदन फॉर्म भरें।
8- आवेदन शुल्क जमा कराएं और आवेदन कम्प्लीट कर सब्मिट करें।
9- आवेदन का प्रिंटआउट व रशीद प्रिंट आउट करके सुरक्षित रख लें।