Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsUPSC सिविल सर्विसेज 2023 के रिजेक्ट आवेदनों को लेकर आयोग ने जारी...

UPSC सिविल सर्विसेज 2023 के रिजेक्ट आवेदनों को लेकर आयोग ने जारी किया नोटिस


UPSC Civil Services Exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से सिविल सर्विसेज परीक्षा (CSE) के लिए आवेदन करने वाले कई अभ्यर्थियों का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है। आयोग की तरफ से कई अभ्यर्थियों के आवेदन क्यों रद्द किए गए, इसको लेकर एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें आयोग ने कहा है कि फॉर्म इसलिए रद्द किए गए हैं, क्योंकि अभ्यर्थियों की तरफ से फीस नहीं भरी गई थी।

जिन अभ्यर्थियों का फॉर्म रिजेक्ट हुआ था, वे नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। नोटिस में फॉर्म रिजेक्ट करने की पूरी वजह बताई गई है। जानकारी के मुताबिक इस बार आयोग की तरफ से 80 अभ्यर्थियों का फॉर्म रिजेक्ट किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि इन अभ्यर्थियों के पेमेंट का कन्फर्मेशन नहीं आया था।

जिन अभ्यर्थियों के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं, वे आधिकारिक सूचना में उल्लेखित दस्तावेजों के साथ 10 दिनों के भीतर खारिज किए गए आवेदन के खिलाफ अपील कर सकते हैं। दस्तावेजी साक्ष्य की हार्ड कॉपी मूल रूप में स्पीड पोस्ट द्वारा श्री ए.के. रॉय, अवर सचिव (सीएसपी), संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा हॉल बिल्डिंग, हॉल नंबर 2, चौथी मंजिल, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली- 110069 को भेजना है।

अपील करने की 17 मार्च 2023 है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी की अपील को आयोग की तरफ से स्वीकार नहीं किया जाएगा। नोटिस के मुताबिक यदि आयोग को निर्धारित तिथि तक वैध दस्तावेजी साक्ष्य प्राप्त नहीं होते हैं, तो आवेदन को एक्सेप्ट करने के लिए विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी महत्वपूर्ण नोटिस में जाकर चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक माना जाता है। यही वजह है कि इस परीक्षा को सभी अभ्यर्थी पास भी नहीं कर पाते हैं। सिविल सर्विसेज भर्ती के लिए अभ्यर्थियों चयन प्रीलिम्स एग्जाम, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments